{"_id":"68fefc8a91647d90ec03ffb9","slug":"amu-student-beaten-up-in-allama-iqbal-hall-2025-10-27","type":"story","status":"publish","title_hn":"AMU: अल्लामा इकबाल हॉल में एएमयू छात्र को पीटा, घायल, आरोप-कलमा पढ़वाने का बनाया था दबाव","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
AMU: अल्लामा इकबाल हॉल में एएमयू छात्र को पीटा, घायल, आरोप-कलमा पढ़वाने का बनाया था दबाव
अमर उजाला नेटवर्क, अलीगढ़
Published by: चमन शर्मा
Updated Mon, 27 Oct 2025 10:31 AM IST
सार
एसएचओ पंकज मिश्रा के अनुसार छात्र प्रशांत का आरोप है कि आरोपियों ने उसे देखकर कलमा पढ़वाने का दबाव बनाया था। चार आरोपियों में से एक प्रतापगढ़, एक गाजीपुर व एक स्थानीय छात्र है।
विज्ञापन
मारपीट के बाद मेडिकल में घटना की जानकारी करते इंस्पेक्टर सिविल लाइन पंकज मिश्रा
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के अल्लामा इकबाल हॉल में 26 अक्तूबर देर शाम एएमयू सिटी स्कूल के 11वीं के छात्र प्रशांत संग मारपीट कर दी गई। आरोप है कि अन्य छात्रों ने उस पर कलमा पढ़ने का दबाव बनाया। बात न मानने पर पीटा गया। छात्र के सिर में चोट लगी है। मेडिकल कॉलेज में उपचार के बाद देर रात छात्र तहरीर देने प्रॉक्टर कार्यालय पहुंच गया था।
Trending Videos
मूल रूप से पिसावा का प्रशांत राठी एएमयू के राजा महेंद्र प्रताप सिंह सिटी हाईस्कूल में 11वीं का छात्र है। वह सिविल लाइंस के पुरानी चुंगी इलाके में किराये पर रहता है। 26 अक्तूबर शाम करीब आठ बजे वह अपने एक दोस्त के साथ अल्लामा इकबाल हॉल में रहने वाले अपने दोस्त उबेर व सिकंदर से मिलने गया था। तभी वहां उसे उसके हमउम्र चार अन्य छात्रों ने पीट दिया। इस बीच उसके साथ गया दूसरा साथी डर कर भाग गया। उबेर व सिकंदर बीच-बचाव करते रहे लेकिन हमलावर नहीं माने। सूचना पर प्रॉक्टर टीम व एसएचओ सिविल लाइंस पंकज मिश्रा भी पहुंच गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
एसएचओ पंकज मिश्रा के अनुसार छात्र प्रशांत का आरोप है कि आरोपियों ने उसे देखकर कलमा पढ़वाने का दबाव बनाया था। चार आरोपियों में से एक प्रतापगढ़, एक गाजीपुर व एक स्थानीय छात्र है। उपचार के बाद देर रात छात्र तहरीर लिखने पहुंचा था। खबर पर परिजन भी आ गए थे। प्रॉक्टर प्रो. वसीम अली के अनुसार छात्र के अपने आरोप हैं। उनकी जांच की जाएगी। मामले में कार्रवाई की जा रही है। सीओ तृतीय सर्वम सिंह के अनुसार मारपीट हुई है। तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। एएमयू से सीसीटीवी व आरोपियों के नाम पते भी मांगे जा रहे है।
तत्काल आरोपियों को पकड़े पुलिस
इस मामले में छात्र नेता व भाजपा नेताओं ने खबर मिलने पर पुलिस अधिकारियों से बात की है। जिसमें तत्काल आरोपियों को पकड़ने की बात कही है। अमित गोस्वामी, बल्देव सीटू व जय यादव ने कहा है कि अगर आरोपी जल्द न पकड़े गए तो इस मामले में अधिकारियों से मिलेंगे। आंदोलन को बाध्य होंगे।