{"_id":"691569963ccd7162250fbffa","slug":"gst-sib-raid-on-lock-manufacturer-piya-ji-products-2025-11-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"GST SIB Raid: ताला निर्माता पिया जी प्रोडक्ट पर जीएसटी का छापा, आठ लाख का माल जब्त, नोटिस जारी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
GST SIB Raid: ताला निर्माता पिया जी प्रोडक्ट पर जीएसटी का छापा, आठ लाख का माल जब्त, नोटिस जारी
अमर उजाला नेटवर्क, अलीगढ़
Published by: चमन शर्मा
Updated Thu, 13 Nov 2025 10:46 AM IST
सार
फर्म भले ही बिक्री 7 से 8 लाख रुपये बता रही थी, लेकिन मौके पर 20 से 25 श्रमिक कार्य करते पाए गए, जो फर्म के दावे से कहीं अधिक बड़े उत्पादन और बिक्री का संकेत देते हैं। इसी आधार पर टीम ने जांच की कार्रवाई की।
विज्ञापन
अ
- फोटो : विभाग
विज्ञापन
विस्तार
राज्य वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) की विशेष अन्वेषण शाखा (एसआईबी) की टीम ने 12 नवंबर को अलीगढ़ नीवरी मंडी रोरावर क्षेत्र में संचालित पिया जी प्रोडक्ट नामक ताला बनाने वाली फर्म पर छापा मारा। यहां से टीम ने आठ लाख रुपये से अधिक का माल बिना किसी दस्तावेज के बरामद किया है। प्रारंभिक जांच में पाया गया है कि कम टर्नओवर दिखाकर टैक्स चोरी की जा रही थी।
Trending Videos
टीम को फर्म की कार्यप्रणाली में बड़ी विसंगतियां मिलीं। फर्म द्वारा सालाना बिक्री बेहद कम दिखाई जा रही थी। जिसके अनुपात में रिटर्न भी दाखिल नहीं किया जा रहा था। अधिकारियों ने डेटा एनालिसिस के आधार पर पाया कि फर्म वास्तविक बिक्री अधिक होने के बावजूद, दस्तावेजों में टर्नओवर बहुत कम दिखाकर बड़े पैमाने पर करापवंचन कर रही थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
उप आयुक्त ( प्रशासन) डॉ. चंद्रशेखर सिंह और एसआईबी के सहायक आयुक्त शिव कुमार सिंह ने बताया कि इस छापा मारी में पिया जी प्रोडक्ट फर्म से जुड़े खरीद-बिक्री के सभी दस्तावेज और कच्चे माल की खरीद-बिक्री के रिकॉर्ड जब्त कर लिए हैं। फर्म संचालक को नोटिस जारी कर दिया गया है। दस्तावेजों की विस्तृत जांच और मामले की सुनवाई के बाद टैक्स की सही राशि निर्धारित की जाएगी।
कर्मचारियों की संख्या बनी आधार
फर्म भले ही बिक्री 7 से 8 लाख रुपये बता रही थी, लेकिन मौके पर 20 से 25 श्रमिक कार्य करते पाए गए, जो फर्म के दावे से कहीं अधिक बड़े उत्पादन और बिक्री का संकेत देते हैं। इसी आधार पर टीम ने जांच की कार्रवाई की। इसके अलावा करापवंचन करने वाली कई अन्य फर्मों को सूचीबद्ध किया है और आने वाले दिनों में डेटा एनालिसिस के आधार पर उनके खिलाफ भी जांच-पड़ताल की जाएगी।