AMU: वीडियो कॉल पर पिता से बात करते हुए फंदे से झूली आजमगढ़ की छात्रा, एसएन हॉस्टल में लटकी मिली, हुई मौत
शाम के समय छात्रा अपने सऊदी अरब में रहने वाले पिता से वीडियोकॉल पर लैपटॉप से बात कर रही थी। तभी वह बात करते समय कमरे में ही दुपट्टे का फंदा बनाकर पर पंखे से झूल गई। यह देख पिता ने एएमयू में ही कार्यरत अपने रिश्तेदार को खबर दी।
विस्तार
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) में डिप्लोमा कंप्यूटर साइंस की 20 वर्षीय छात्रा ने आवासीय हॉस्टल के कमरे में फंदे से लटककर अत्महत्या कर ली। आजमगढ़ की छात्रा ने यह कदम 12 जनवरी देर शाम सऊदी में रह रहे अपने पिता से वीडियो कॉल पर बात करते हुए उठाया। पिता के जरिये मिली खबर पर स्टाफ व एएमयू इंतजामिया के अधिकारियों ने आनन फानन छात्रा को फंदे से उतारा और मेडिकल कॉलेज पहुंचाया। कुछ देर के उपचार के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।
घटनाक्रम 12 जनवरी शाम करीब 7:15 बजे के आसपास का बताया गया है। मूल रूप से आजमगढ़ के बाज बहादुर इलाके की छात्रा एएमयू में डिप्लोमा कंप्यूटर साइंस अंतिम वर्ष की छात्रा थी और एएमयू के सरोजनी नायडू हॉस्टल में रहती थी। एएमयू प्राक्टर प्रो.वसीम अली के अनुसार अब तक जो जानकारी मिली है, उसके मुताबिक छात्रा अपने कमरे में अकेली थी। उसकी साथी छात्रा अवकाश में घर गई हुई है। शाम के समय वह अपने सऊदी अरब में रहने वाले पिता से वीडियोकॉल पर लैपटॉप से बात कर रही थी। तभी वह बात करते समय कमरे में ही दुपट्टे का फंदा बनाकर पर पंखे से झूल गई।
यह देख पिता ने एएमयू में ही कार्यरत अपने रिश्तेदार को खबर दी। उनका बेटा भागता हुआ एसएन हॉस्टल पहुंचा। खबर पर प्राक्टर टीम, हॉस्टल स्टाफ व सिविल लाइंस पुलिस पहुंच गई। टीम को कमरे का दरवाजा खुला व अंदर से भिड़ा मिला। आनन फानन उसे उतारकर मेडिकल कॉलेज पहुंचाया। जहां तीन घंटे तक चले प्रयास और आईसीयू में उपचार के बाद भी उसे बचाया नहीं जा सका। पुलिस की फॉरेंसिक टीम हॉस्टल के कमरे की जांच में जुट गई है।
आजमगढ़ की रहने वाली एएमयू छात्रा ने एसएन हॉस्टल में आत्महत्या की है। अब तक की जांच में पिता से बात करते समय आत्महत्या किया जाना उजागर हुआ है। बाकी जांच व परिवार से बातचीत में सही जानकारी सामने आएगी।-मृगांक शेखर पाठक, एसपी सिटी