{"_id":"6965e6073c275d578009ab0b","slug":"immoral-relationship-with-a-girl-by-promising-to-marry-2026-01-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Aligarh: शादी का वादा कर युवती से बनाए अनैतिक संबंध, दिल्ली पुलिस के सिपाही समेत छह के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Aligarh: शादी का वादा कर युवती से बनाए अनैतिक संबंध, दिल्ली पुलिस के सिपाही समेत छह के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज
अमर उजाला नेटवर्क, अलीगढ़
Published by: चमन शर्मा
Updated Tue, 13 Jan 2026 11:58 AM IST
विज्ञापन
सार
युवती के अनुसार रिश्ता पक्का होने के बाद मार्च 2024 से जून 2024 तक नवनीत किसी न किसी बहाने से घर आता रहा और शादी का झांसा देकर सात-आठ बार अनैतिक संबंध बनाए।
अपराध (प्रतीकात्मक फोटो)
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
अलीगढ़ के थाना गांधी पार्क क्षेत्र की एक युवती से शादी का वादा अनैतिक संबंध बनाने के आरोप में दिल्ली पुलिस के एक सिपाही समेत अन्य के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। आरोप है कि शादी तय होने के बाद पुलिस की नौकरी लगने पर आरोपी ने युवती से शादी करने से इंकार कर दिया।
Trending Videos
थाना क्षेत्र में रहने वाली युवती ने एसएसपी के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज कराते हुए कहा है कि उसकी बड़ी बहन की ससुराल जनपद बुलंदशहर के थाना पहासू क्षेत्र के एक गांव में है। बहन ने शादी के लिए एक युवक नवनीत कुमार गौतम के बारे में बताया। दोनों पक्ष रिश्ते के लिए तैयार हो गए। घर आकर युवक ने लड़की भी पसंद कर ली।
विज्ञापन
विज्ञापन
युवती के पिता की 15 जनवरी 2024 को मृत्यु हो गई। छह फरवरी 2024 को नवनीत व युवती की गोद भराई की रस्म पूरी हुई। इसके बाद युवती के परिजन पीली चिट्ठी लेकर युवक के घर पहुंचे, जिसमें शादी की तारीख चार जुलाई 2025 नियत थी। आरोप है कि युवक पक्ष ने पीली चिट्ठी यह कहते हुए नहीं ली कि शादी की तारीख पक्की करके बताएंगे। पांच जनवरी को युवती के घर वाले पुन: पीली चिट्ठी लेकर गए, जिसमें शादी की तारीख 20 फरवरी 2026 नियत थी, लेकिन युवक पक्ष ने फिर से इंकार करते हुए बहाना बनाना शुरू कर दिया। कारण पूछने पर बताया कि युवक की दिल्ली पुलिस में नौकरी लग गई है। अब वह शादी नहीं करना चाहते हैं।
युवती के अनुसार रिश्ता पक्का होने के बाद मार्च 2024 से जून 2024 तक नवनीत किसी न किसी बहाने से घर आता रहा और शादी का झांसा देकर सात-आठ बार अनैतिक संबंध बनाए। सीओ बन्नादेवी कमलेश कुमार के अनुसार युवती की ओर से सिपाही नवनीत कुमार गौतम, उसके परिजन प्रेमपाल सिंह, ऊषा देवी, प्रीति कुमारी, पूरन सिंह, जसपाल, विक्रम के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है।