Aligarh: ई-रिक्शा खड़ा करने पर युवक को भाई-भतीजों ने पीटा, घर से खींचकर कंटीले तारों पर डाला, मौत, रिपोर्ट
मालती ने पुलिस को बताया कि मारपीट करते हुए हमलावरों ने उसे लात-घूंसों से पीटा और गला दबाया। बाद में घर से खींचकर बाहर कंटीले तारों पर डालकर भाग गए। वह बचाव के लिए चिल्लाती रही, लेकिन कोई बचाने तक नहीं आया।
विस्तार
अलीगढ़ महानगर के बन्ना देवी क्षेत्र के बरौला जाफराबाद में 11 जनवरी रात ई-रिक्शा खड़ा करने के विवाद में बड़े भाई-भतीजों ने ई-रिक्शा चालक देवेंद्र (35) को पीटा, जिससे उसकी मौत हो गई। दोनों भाइयों में संपत्ति बंटवारे का भी विवाद चल रहा है। उसी विवाद में रात को इस घटना को अंजाम दिया गया। पुलिस ने गैर इरादतन हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत की वजह स्पष्ट नहीं हुई। लिहाजा विसरा को प्रिजर्व किया गया है।
सीओ द्वितीय कमलेश कुमार ने बताया कि घटनाक्रम के अनुसार देवेंद्र एक बेटी व बेटे का पिता था। खुद ई-रिक्शा चलाकर परिवार को पालता था। पत्नी मालती का आरोप है कि परिवार की कुल आठ बीघा जमीन में से ससुर की मौत के बाद चार बीघा जमीन सास के नाम और शेष चार बीघा जमीन देवेंद्र व उसके दूसरे भाई श्याम के नाम हो गई। आरोप है कि श्याम अपने हिस्से की जमीन बेच चुका है। अब देवेंद्र के हिस्से की जमीन व बरौला के मकान पर कब्जा करना चाहता है। इस बात पर कई बार विवाद हुआ है। रविवार रात देवेंद्र घर के बाहर गली में ई-रिक्शा खड़ा कर रहा था। तभी श्याम का बेटा भूसे की गठरी लेकर निकला। उसने रास्ते से ई-रिक्शा हटाने के लिए कहा।
इस बात पर हुई कहासुनी में श्याम व उसके बेटों बेटों ने घर में घुसकर देवेंद्र को बेरहमी से पीटा, जिससे उसके सीने में चोट आ गई। बीच-बचाव में मालती को भी पीटा गया। इसके बाद आरोपी भाग गए, जबकि देवेंद्र को परिजन मेडिकल काॅलेज लेकर पहुंचे, जहां सोमवार की सुबह उसे मृत घोषित कर दिया। इस खबर पर परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने मालती की तहरीर पर श्याम, उसके बेटे जीतू, सूरज व पत्नी सीमा पर गैर इरादतन हत्या में रिपोर्ट दर्ज की है। एसपी सिटी मृगांक शेखर पाठक के अनुसार टीमें आरोपियों की तलाश में लगी हैं।
चोटों से नहीं मौत, कुछ खाने का अंदेशा
सीओ द्वितीय कमलेश कुमार ने बताया पोस्टमार्टम में देवेंद्र की मृत्यु चोटों से न होने की बात सामने आई है। उसके जो चोटें थीं, वे सभी खरोंच आदि की थीं। उसके मुंह से झाग निकलना भी उजागर हुआ है। अंदेशा है कि उसने पिटाई से आहत होकर कुछ खा लिया हो। यह तस्वीर जांच में साफ होगी।
घर से खींचकर कंटीले तारों पर डाला
मालती ने पुलिस को बताया कि मारपीट करते हुए हमलावरों ने उसे लात-घूंसों से पीटा और गला दबाया। बाद में घर से खींचकर बाहर कंटीले तारों पर डालकर भाग गए। वह बचाव के लिए चिल्लाती रही, लेकिन कोई बचाने तक नहीं आया। साली रेनू ने बताया कि देवेंद्र को अपने भाई से जान का खतरा महसूस हो रहा था और दो दिन पहले उसने इस आशंका पर बातचीत भी की थी। देवेंद्र की शादी छह वर्ष पहले हुई थी। दंपती के दो बच्चों में दो साल का बेटा और करीब साढ़े तीन साल की बेटी है।