{"_id":"68f7a394ff1f6433b70bf2f7","slug":"bride-disappeared-after-deceiving-her-mother-in-law-2025-10-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"'मैं गोलगप्पे खाकर आती हूं': सास को चकमा देकर दुल्हन गायब, ले गई दो लाख के सोने-चांदी के जेवर, गुमशुदगी दर्ज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
'मैं गोलगप्पे खाकर आती हूं': सास को चकमा देकर दुल्हन गायब, ले गई दो लाख के सोने-चांदी के जेवर, गुमशुदगी दर्ज
अमर उजाला नेटवर्क, अलीगढ़
Published by: चमन शर्मा
Updated Tue, 21 Oct 2025 08:46 PM IST
विज्ञापन
सार
सामान खरीदने के बाद अर्चना ने सास से कहा कि तुम यहीं खड़ी रहो, मैं गोलगप्पे खाकर अभी आती हूं, काफी देर तक उसके नहीं आने पर सास ने अर्चना को तलाश किया लेकिन उसका कोई पता नहीं चला, वह घर से पहनकर और अपने साथ करीब दो लाख रुपये के सोने-चांदी के जेवर ले गई है।
गायब हुई दुल्हन
- फोटो : प्रतीकात्मक तस्वीर
विज्ञापन
विस्तार
गंगीरी क्षेत्र के बूढ़ागांव में एक युवक द्वारा तीन महीने पहले गोरखपुर से शादी कर लाई दुल्हन 19 अक्तूबर की शाम सास के साथ दिवाली की खरीदारी के दौरान गोलगप्पे खाने के बहाने से गायब हो गई। वह अपने साथ दो लाख रुपये कीमत के गहने भी ले गई है, पति ने गुमशुदगी दर्ज कराई है।
Trending Videos
गांव के जयपाल सिंह ने थाने में गुमशुदगी दर्ज कराते हुए बताया कि तीन महीने पहले उसने एक युवक के माध्यम से गोरखपुर में अर्चना नामक महिला से शादी की थी, जिसके लिए उसने एक लाख रुपये खर्च किए थे। रविवार की शाम दुल्हन अर्चना मेरी मां के साथ गंगीरी चौराहे पर दिवाली का सामान खरीदने गई थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
सामान खरीदने के बाद अर्चना ने मेरी मां से कहा कि तुम यहीं खड़ी रहो, मैं गोलगप्पे खाकर अभी आती हूं, काफी देर तक उसके नहीं आने पर उसकी मां ने अर्चना को तलाश किया लेकिन उसका कोई पता नहीं चला, वह घर से पहनकर और अपने साथ करीब दो लाख रुपये के सोने-चांदी के जेवर ले गई है। थाना प्रभारी ने सुमित गोस्वामी ने बताया कि पीड़ित पति की तहरीर के आधार पर अर्चना देवी की गुमशुदगी दर्ज कर जांच की जा रही है।
