{"_id":"697761f36b7145a81a08236b","slug":"cheating-in-the-name-of-getting-a-bank-loan-2026-01-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Aligarh News: बैंक लोन दिलाने के नाम पर एजेंट ने ठग लिए 1.70 लाख, रिपोर्ट दर्ज, पुलिस जांच में जुटी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Aligarh News: बैंक लोन दिलाने के नाम पर एजेंट ने ठग लिए 1.70 लाख, रिपोर्ट दर्ज, पुलिस जांच में जुटी
अमर उजाला नेटवर्क, अलीगढ़
Published by: चमन शर्मा
Updated Mon, 26 Jan 2026 06:16 PM IST
विज्ञापन
सार
बैंक एजेंटों ने बैंक से पांच लाख रुपये का ऋण स्वीकृत कराने का भरोसा दिलाया। इसके बदले में दस प्रतिशत कमीशन तय हुआ। बैंक से केवल 1.70 लाख रुपये का ऋण स्वीकृत हुआ। यह रकम भी दोनों ने अपने-अपने बैंक खातों में ट्रांसफर करा ली।
पुलिस ने दर्ज की रिपोर्ट
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
अलीगढ़ के थाना सिविल लाइंस क्षेत्र में एक व्यक्ति को बैंक लोन दिलाने के नाम पर एजेंट ने 1.70 लाख रुपये ठग लिए। मामले में फ्रेंड्स कॉलोनी निवासी शाहीन पत्नी तनवीर आलम ने रिपोर्ट दर्ज कराई है।
Trending Videos
आरोप है कि बेटे अफरोज आलम को कारोबार शुरू करने के लिए कुछ रुपयों की जरूरत थी। बैंक एजेंट रामघाट रोड निवासी कौशल कुमार व पुनीत वर्मा उसके संपर्क में आए। दोनों ने उसे बैंक से पांच लाख रुपये का ऋण स्वीकृत कराने का भरोसा दिलाया। इसके बदले में दस प्रतिशत कमीशन तय हुआ।
विज्ञापन
विज्ञापन
बैंक से केवल 1.70 लाख रुपये का ऋण स्वीकृत हुआ। यह रकम भी दोनों ने अपने-अपने बैंक खातों में ट्रांसफर करा ली। सीओ सिविल लाइंस सर्वम सिंह के अनुसार मामले में रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है।
