{"_id":"67f3c02acbd97c81010119ef","slug":"cyber-security-and-ai-will-be-studied-in-amu-2025-04-07","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Aligarh Muslim University: साइबर सुरक्षा और एआई की पढ़ाई जुलाई से होगी शुरू, ऐसे होगा एडमिशन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Aligarh Muslim University: साइबर सुरक्षा और एआई की पढ़ाई जुलाई से होगी शुरू, ऐसे होगा एडमिशन
अमर उजाला नेटवर्क, अलीगढ़
Published by: चमन शर्मा
Updated Mon, 07 Apr 2025 05:38 PM IST
विज्ञापन
सार
यूजीसी ने एएमयू को ऑनलाइन पाठ्यक्रम शुरू करने की अनुमति दी है। अनुमति के बाद दूरस्थ व ऑनलाइन शिक्षा केंद्र ने चालू शैक्षणिक वर्ष से ऑनलाइन बीए, बीकॉम और ऑनलाइन एमए, एमकॉम डिग्री पाठ्यक्रम शुरू कर दिए हैं।

एएमयू
- फोटो : संवाद

Trending Videos
विस्तार
एएमयू के दूरस्थ व ऑनलाइन शिक्षा केंद्र में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई), साइबर सुरक्षा और डिजिटल मार्केटिंग की पढ़ाई जुलाई से शुरू हो रही है। एआई, साइबर सुरक्षा और डिजिटल मार्केटिंग में एक साल का डिप्लोमा होगा। दाखिले के लिए स्नातक की डिग्री अनिवार्य है।
विज्ञापन
Trending Videos
एएमयू सुलेमान हॉल के सामने शमशाद मार्केट अनूपशहर रोड पर दूरस्थ शिक्षा केंद्र है। यूनिवर्सिटी में वर्ष 1987 से दूरस्थ शिक्षा केंद्र चल रहा है। इसमें कुल 19 कोर्स संचालित हैं। केंद्र में साल में दो बार कोर्स में प्रवेश होते हैं। डिप्लोमा का शुल्क 14 हजार रुपये है।
विज्ञापन
विज्ञापन
केंद्र के निदेशक प्रो. नफीस अहमद अंसारी ने बताया कि पूरी दुनिया एआई के लिए काम कर रही है। अगर विद्यार्थियों को एआई की जानकारी देते हैं तो वह आसानी से कहीं भी नौकरी पा सकते हैं। केंद्र में आर्थिक रूप से कमजोर परिवार के बच्चे दाखिला लेते हैं। निजी संस्थानों में एआई कोर्स की फीस लाखों में है।
उन्होंने कहा कि यूजीसी ने एएमयू को ऑनलाइन पाठ्यक्रम शुरू करने की अनुमति दी है। अनुमति के बाद दूरस्थ व ऑनलाइन शिक्षा केंद्र ने चालू शैक्षणिक वर्ष से ऑनलाइन बीए, बीकॉम और ऑनलाइन एमए, एमकॉम डिग्री पाठ्यक्रम शुरू कर दिए हैं।
प्रवेश के लिए मानक
-एआई डिप्लोमा के लिए किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री अनिवार्य।
-पढ़ाई की सामग्री अंग्रेजी भाषा में।
-परीक्षा अंग्रेजी भाषा में ही होगी।
-डिप्लोमा की फीस 14000 रुपये है।
-जुलाई के पहले सप्ताह से फॉर्म भरे जाएंगे, जो केंद्र से मिलेंगे।
-डिप्लोमा ऑफलाइन होगा।
-डिप्लोमा में प्रवेश मेरिट आधारित होगा।
-पढ़ाई की सामग्री अंग्रेजी भाषा में।
-परीक्षा अंग्रेजी भाषा में ही होगी।
-डिप्लोमा की फीस 14000 रुपये है।
-जुलाई के पहले सप्ताह से फॉर्म भरे जाएंगे, जो केंद्र से मिलेंगे।
-डिप्लोमा ऑफलाइन होगा।
-डिप्लोमा में प्रवेश मेरिट आधारित होगा।