{"_id":"6822494fa59764cf980a79f4","slug":"demonstration-against-electricity-department-in-bhadroi-aligarh-news-c-113-1-sali1011-101796-2025-05-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Aligarh News: गांव में बिछी है नंगे तारों की जर्जर लाइन, बिजली विभाग के खिलाफ ग्रामीणों का प्रदर्शन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Aligarh News: गांव में बिछी है नंगे तारों की जर्जर लाइन, बिजली विभाग के खिलाफ ग्रामीणों का प्रदर्शन
अमर उजाला नेटवर्क, अलीगढ़
Updated Tue, 13 May 2025 12:47 AM IST
विज्ञापन
सार
गांव भदरोई में बिजली के नंगे तारों की जर्जर लाइन बिछी है। यह लाइन लोगों के घरों के बराबर से होकर निकली है। इसी की चपेट में आने से 11 मई को युवा अधिवक्ता करन सागर की मौत हो गई।

गांव भदरोई में प्रदर्शन करते ग्रामीण
- फोटो : संवाद

विस्तार
गंगीरी के गांव भदरोई में युवा अधिवक्ता करन सागर की मौत से गुस्साए ग्रामीणों ने 12 मई को बिजली विभाग के खिलाफ गांव में प्रदर्शन किया। बिजली की मौजूदा लाइन को हटवाकर बंच केबिल डलवाए जाने की मांग की।
विज्ञापन
Trending Videos
ग्राम प्रधान के पति सत्यवीर सिंह बघेल ने बताया कि पूरे गांव में बिजली के नंगे तारों की जर्जर लाइन बिछी है। यह लाइन लोगों के घरों के बराबर से होकर निकली है। इसी की चपेट में आने से 11 मई को युवा अधिवक्ता करन सागर की मौत हो गई। इससे पहले करंट की चपेट में आने से कई बकरी मर चुकी हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
12 मई को ग्रामीणों ने गांव में प्रदर्शन कर विद्युत विभाग के खिलाफ रोष जताया। कहा कि जल्द ही मौजूदा लाइन को हटाकर बंच केबिल नहीं डलवाई जाती तो विभाग के खिलाफ धरना शुरू कर आंदोलन किया जाएगा। प्रदर्शन करने वालों में पातीराम, ओमकार सिंह, अमर सिंह, रोहित कुमार, प्रवीन कुमार, सुनील कुमार, सोमेंद्र कुमार, रिंकू सिंह, योगेंद्र सिंह, हरेंद्र सिंह मौजूद रहे।