{"_id":"67452b040c30f772860ce954","slug":"district-panchayat-member-came-to-the-defense-of-her-husband-made-serious-allegations-against-the-businessman-aligarh-news-c-114-1-sali1013-101365-2024-11-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Aligarh News: पति के बचाव में उतरीं जिला पंचायत सदस्य, व्यापारी पर लगाए गंभीर आरोप","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Aligarh News: पति के बचाव में उतरीं जिला पंचायत सदस्य, व्यापारी पर लगाए गंभीर आरोप
अमर उजाला नेटवर्क, अलीगढ़
Published by: अलीगढ़ ब्यूरो
Updated Tue, 26 Nov 2024 07:27 AM IST
विज्ञापन
सार
वार्ड संख्या 37 से जिला पंचायत सदस्य दुर्गेश कुमारी ने थाना प्रभारी को लिखित तहरीर देकर तालानगरी में व्यवसायी पर हुई फायरिंग की घटना को फर्जी बताया। व्यवसायी पर ही गंभीर आरोप लगाए।

पुलिस जांच में जुटी
- फोटो : अमर उजाला
विस्तार
तालानगरी में बीते शुक्रवार को हुई फायरिंग के मुकदमे में फरार चल रहे जिला पंचायत सदस्य के पति के पक्ष में अब उनकी पत्नी उतर आईं हैं। उन्होंने व्यवसायी पर घर में घुसकर गाली गलौज करने, जाति सूचक शब्द कहने और पति को जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए शिकायत की है। जिसके सीसीटीवी साक्ष्य होने का हवाला दिया गया है।
विज्ञापन

Trending Videos
वार्ड संख्या 37 से जिला पंचायत सदस्य दुर्गेश कुमारी ने थाना प्रभारी को लिखित तहरीर देकर तालानगरी में व्यवसायी पर हुई फायरिंग की घटना को फर्जी बताया। व्यवसायी पर ही गंभीर आरोप लगाए। कहा कि मई गांव के सुनील सिंह का मोहल्ला जहांगीराबाद के गाटा संख्या-1059 में रकबा 0.288 हेक्टेयर, गाटा सं. 1064 में रकबा 0.864 हेक्टेयर का प्लॉट है। जिसका उनके पास 16 अगस्त 1994 का रजिस्टर्ड बैनामा है। 21 नवंबर 2024 को सुयश सक्सेना ने अपने साथी संग प्लॉट पर अवैध कब्जा कर निर्माण शुरू कर दिया। इसकी शिकायत लेकर सुनील सिंह उनके पति वीरपाल दिवाकर के पास आए।
विज्ञापन
विज्ञापन
वीरपाल सिंह ने थाने सूचना देकर अवैध कब्जा व निर्माण कार्य रुकवा दिया। दुर्गेश कुमारी का आरोप है कि फायरिंग की कथित घटना वाले दिन 22 नवंबर की सुबह करीब 8.30 बजे सुयश सक्सेना उनके घर में घुस आए। हत्या करने की धमकी दी। दुर्गेश कुमारी ने इन आरोपों की सत्यता को प्रमाणित करने के लिए सीसीटीवी फुटेज होने का हवाला देकर पुलिस से निष्पक्ष जांच करने की मांग की है। प्रशिक्षु पीपीएस अधिकारी धनंजय सिंह ने बताया कि आरोपों की जांच की जा रही है।