{"_id":"686628911ea2bca3ad09d86e","slug":"electricity-meters-in-government-residences-in-deen-dayal-hospital-campus-2025-07-03","type":"story","status":"publish","title_hn":"Deen Dayal Hospital: बिजली का मुफ्त उपयोग होगा बंद, अस्पताल के सरकारी आवासों में लगेंगे मीटर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Deen Dayal Hospital: बिजली का मुफ्त उपयोग होगा बंद, अस्पताल के सरकारी आवासों में लगेंगे मीटर
अमर उजाला नेटवर्क, अलीगढ़
Published by: चमन शर्मा
Updated Thu, 03 Jul 2025 12:22 PM IST
विज्ञापन
सार
अभी तक कैंपस के किसी भी सरकारी आवास में बिजली मीटर नहीं लगा है। वहां रहने वाले कर्मचारी सरकारी बिजली का मुफ्त उपयोग कर रहे थे। अब मीटर लगेंगे।

बिजली मीटर
- फोटो : अमर उजाला नेटवर्क

विस्तार
दीनदयाल अस्पताल कैंपस के सरकारी आवासों में अभी तक बिजली मीटर नहीं लगे थे, जिसके कारण कर्मचारी बिजली का मुफ्त उपयोग कर रहे थे। अब मीटर लगेगा और बिजली बिल आएगा।
विज्ञापन
Trending Videos
अलीगढ़ के दीनदयाल अस्पताल कैंपस में सरकारी आवासों में रहने वाले कर्मचारियों को अब बिजली का मीटर लगवाना होगा। शासन के आदेश के बाद सीएमएस ने अधीक्षण अभियंता शहर को पत्र भेजकर सभी आवासों में बिजली मीटर लगाने के निर्देश दिए हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
अभी तक कैंपस के किसी भी सरकारी आवास में बिजली मीटर नहीं लगा है। वहां रहने वाले कर्मचारी सरकारी बिजली का मुफ्त उपयोग कर रहे थे। सीएमएस एमके माथुर ने बताया कि अस्पताल परिसर में स्थित सरकारी आवासीय भवनों में बिजली के उपयोग में पारदर्शिता लाने और दुरुपयोग रोकने के लिए उठाया गया है।