{"_id":"63d29f479af3543526540fd4","slug":"farmers-take-out-tractor-parade-on-republic-day-in-aligarh-2023-01-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Aligarh News: गणतंत्र दिवस पर किसानों ने निकाली ट्रेक्टर परेड, केंद्र सरकार को याद दिलाए छह लटके मुद्दे","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Aligarh News: गणतंत्र दिवस पर किसानों ने निकाली ट्रेक्टर परेड, केंद्र सरकार को याद दिलाए छह लटके मुद्दे
अमर उजाला नेटवर्क, अलीगढ़
Published by: चमन शर्मा
Updated Thu, 26 Jan 2023 09:12 PM IST
सार
ट्रेक्टर परेड में ट्रेक्टर पर राष्ट्रीय ध्वज के साथ किसान यूनियनों के झंडे लहरा थे। किसानों ने जमकर नारेबाजी की। किसान-मजदूर एकजुटता जिन्दाबाद, एम एस पी का अधिकार लेके रहेंगें, संपूर्ण कर्जा माफी दो, अभी तो ये अगड़ाई है आगे और लड़ाई है नारे गूँज रहे थे।
विज्ञापन
किसानों की ट्रेक्टर परेड
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
गणतंत्र दिवस पर देशभर के किसानों ने ट्रेक्टर परेड के साथ केंद्र सरकार द्वारा किसानों से किए गए छह वादे याद दिलाए। अलीगढ़ में संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर घटक संगठनों भाकियू, क्रांतिकारी किसान यूनियन के नेताओं व प्रतिनिधियों ने ट्रेक्टर परेड की।
Trending Videos
परेड में ट्रेक्टर पर राष्ट्रीय ध्वज के साथ किसान यूनियनों के झंडे लहरा थे। किसानों ने जमकर नारेबाजी की। किसान-मजदूर एकजुटता जिन्दाबाद, एम एस पी का अधिकार लेके रहेंगें, संपूर्ण कर्जा माफी दो, अभी तो ये अगड़ाई है आगे और लड़ाई है नारे गूँज रहे थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
कमिश्नरी पहुँचकर संयुक्त किसान मोर्चा के राज्य मीडिया प्रभारी शशिकान्त, क्रांतिकारी किसान यूनियन के पश्चिमी यूपी प्रभारी गजेन्द्र चौधरी, जिला प्रभारी नगेन्द्र चौधरी, किसान सभा के राज्य कमेटी सदस्य इदरीश मोहम्मद ने मंडलायुक्त के जरिए राष्ट्रपति के नाम संबोधित ज्ञापन एसीएम द्वितीय विजेन्द्र सिंह को सौंपा। ज्ञापन में संयुक्त किसान मोर्चा ने 21 नवंबर 2021 को केंद्र सरकार को लिखी चिट्ठी में अपने छह लंबित मुद्दों की तरफ सरकार का ध्यान आकृष्ट किया।
ज्ञापन में ये थे मुद्दे
स्वामीनाथन आयोग की सिफारिश के आधार पर सभी फसलों के लिए एमएसपी की गारंटी का कानून बनाया जाए। किसानों ने खेती में बढ़ रहे लागत के दाम और फसलों का लाभकारी मूल्य नहीं मिलने के कारण 80 फीसदी से अधिक किसान भारी कर्ज में फंसने के मुद्दे को उठाया। सभी किसानों के सभी प्रकार के कर्ज माफ किए जाए। इसके अलावा बिजली संशोधन विधेयक 2022 की वापसी , लखीमपुर खीरी जिला के तिकोनिया में चार किसानों और एक पत्रकार की हत्या के मुख्य साजिशकर्ता केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र टेनी को मंत्रिमंडल से बर्खास्तगी, केस में जेल में कैद निर्दोष चार किसानों की तुरन्त रिहाई और उनके ऊपर दर्ज फर्जी मामलों की तुरन्त वापसी, शहीद किसान परिवारों एवं घायल किसानों को मुआवजा, सभी फसलों के लिए व्यापक एवं प्रभावी फसल बीमा, पांच हजार प्रति माह किसान पेन्शन आदि प्रमुख मांगें शामिल रही।
ये किसान नेता रहे मौजूद
किसान परेड में क्रांतिकारी किसान यूनियन के मंडल प्रभारी सुरेश चन्द्र गांधी, जिला प्रभारी नगेन्द्र चौधरी, जिला महिला प्रभारी कमलेश यादव, जिलाध्यक्ष सूरजपाल उपाध्याय, राजाबाबू बोरना, विनोद यादव, सतेन्द्र पाल सिंह, रामवीर सिंह, सुभाष जादौन, प्रह्लाद सिंह, सुधीर कुमार, भुवनेश गांधी, विनोद कुमार, अभिषेक, जयपाल सिंहआदि मौजूद थे।