{"_id":"68c9d4217c2ab37ed60f1bfe","slug":"fever-wreaks-havoc-in-nagla-kala-every-house-is-sick-aligarh-news-c-56-1-sali1016-137529-2025-09-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"Aligarh News: नगला कला में बुखार का कहर, घर-घर में बीमार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Aligarh News: नगला कला में बुखार का कहर, घर-घर में बीमार
संवाद न्यूज एजेंसी, अलीगढ़
Updated Wed, 17 Sep 2025 02:48 AM IST
विज्ञापन

गांव नगला कला में एक मकान के पास फैली गंदगी। संवाद
- फोटो : Samvad
विज्ञापन
क्षेत्र के गांव नगला कला नौगांव में बुखार से पीड़ित लोगों की संख्या बढ़ती जा रही है। गांव में 20 से 25 लोग बुखार से पीड़ित हैं। इनमें महिला, पुरूष, बच्चे और वृद्ध सभी शामिल हैं। ग्रामीणों ने स्वास्थ्य महकमे से गांव में शिविर लगाकर पीड़ितों को उपचार दिलाने की मांग की है।
गौरतलब है कि लगातार कई दिनों तक हुई बारिश और फिर निकली तेज धूप की वजह से वायरल बुखार का प्रकोप शुरू हुआ है। गांव नगला कला के हर घर में बुखार से पीड़ित की चारपाई बिछ गई है। गांव में राजनश्री, पूरन, मुकेश, मानवी, महेंद्र सिंह, भूरी देवी, रामवीर सिंह, अनंत चौधरी, अंशू चौधरी सहित अन्य काफी लोगों को बुखार ने अपनी चपेट में ले लिया है।
इन सभी मरीजों को पिछले पांच-छह दिन से बुखार आ रहा है। कई लोगों को सर्दी, खांसी और जुकाम की भी शिकायत है। ग्रामीणों का कहना है कि गांव में गंदगी का साम्राज्य है। हर तरफ जलभराव हो रहा है। पोखर भी उफना रही है।
मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है, फिर भी गांव में कीटनाशक का छिड़काव नहीं कराया गया है। सीएचसी प्रभारी डॉ. दानवीर सिंह ने बताया कि गांव में स्वास्थ्य विभाग की टीम को भेजकर शिविर लगाकर पीड़ितों का इलाज कराया जाएगा और कीटनाशक का छिड़काव भी कराया जाएगा।

गौरतलब है कि लगातार कई दिनों तक हुई बारिश और फिर निकली तेज धूप की वजह से वायरल बुखार का प्रकोप शुरू हुआ है। गांव नगला कला के हर घर में बुखार से पीड़ित की चारपाई बिछ गई है। गांव में राजनश्री, पूरन, मुकेश, मानवी, महेंद्र सिंह, भूरी देवी, रामवीर सिंह, अनंत चौधरी, अंशू चौधरी सहित अन्य काफी लोगों को बुखार ने अपनी चपेट में ले लिया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
इन सभी मरीजों को पिछले पांच-छह दिन से बुखार आ रहा है। कई लोगों को सर्दी, खांसी और जुकाम की भी शिकायत है। ग्रामीणों का कहना है कि गांव में गंदगी का साम्राज्य है। हर तरफ जलभराव हो रहा है। पोखर भी उफना रही है।
मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है, फिर भी गांव में कीटनाशक का छिड़काव नहीं कराया गया है। सीएचसी प्रभारी डॉ. दानवीर सिंह ने बताया कि गांव में स्वास्थ्य विभाग की टीम को भेजकर शिविर लगाकर पीड़ितों का इलाज कराया जाएगा और कीटनाशक का छिड़काव भी कराया जाएगा।