सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Aligarh News ›   A samosa-sweets seller Fraud HDFC Bank of Rs 5 crore in Hathras

UP: 'तीन लाख की खरीदी बाइक, खूब बांटा उधार', समोसा और मिठाई बेचने वाले ने HDFC बैंक से किया 5 करोड़ का फ्रॉड

अमर उजाला नेटवर्क, हाथरस Published by: शाहरुख खान Updated Wed, 17 Sep 2025 03:31 PM IST
विज्ञापन
सार

हाथरस में समोसा और मिठाई बेचने वाले शख्स ने एचडीएफसी बैंक से पांच करोड़ का फ्रॉड कर दिया। पुलिस ने मंगलवार को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार इस मामले में बैंक अधिकारियों व कर्मचारियों की भूमिका भी संदिग्ध पाई गई है। 

A samosa-sweets seller Fraud HDFC Bank of Rs 5 crore in Hathras
आरोपी गिरफ्तार - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

हाथरस शहर में समोसे और मिठाई बेचने वाले एक युवक आकाश ने एचडीएफसी बैंक को पांच करोड़ रुपये का चूना लगा दिया। उसने बैंक में चालू खाता खोलकर ओवर ड्राफ्ट के तौर पर यह रकम निकाली और डेढ़ करोड़ रुपये म्यूचुअल फंड में लगा दिए। 
loader


कुछ रकम की एफडी कर दी, मां और दोस्तों के खाते में भी रकम भेजी। पुलिस ने मंगलवार को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार इस मामले में बैंक अधिकारियों व कर्मचारियों की भूमिका भी संदिग्ध पाई गई है। 
विज्ञापन
विज्ञापन


पुलिस अधीक्षक चिंरजीवनाथ सिन्हा ने बताया कि एक व्यक्ति से पुलिस को सूचना मिली की विष्णुपुरी निवासी आकाश के पास यकायक बहुत पैसा आ गया है। इसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की और बैंक से जानकारी ली। 

आकाश ने 30 जुलाई को एचडीएफसी बैंक की बस स्टैंड शाखा में मां चामुंडा देवी स्वीट्स के नाम से चालू खाता खुलवाया था। उन्होंने बताया कि 24 अगस्त को आकाश ने 50 लाख रुपये ओवरड्राफ्ट किए। बैंक ने इस पर कोई संज्ञान नहीं लिया। 
 

तीन दिन बाद बैंक से उसके पास एक ई-मेल पहुंचा, जिसमें ओवरड्राफ्ट की गई धनराशि को वापस जमा करने के लिए कहा गया, उसने रकम जमा नहीं की, उल्टे इसके बाद चार सितंबर तक 50-50 लाख के नौ और ओवरड्राफ्ट ट्रांजेक्शन किए। एसडीएफसी बैंक के क्लस्टर हेड अजीत कुमार सिंह निवासी कृष्णा अपरा गार्डन ईद, गाजियाबाद की तहरीर पर कोतवाली नगर में रिपोर्ट दर्ज की गई है।

 

तीन लाख की खरीदी बाइक, खूब बांटा उधार
पुलिस के अनुसार, कुछ ही दिन में आकाश के ठाठ बाट बदल गए थे। पैसा आने पर आकाश ने तीन लाख रुपये की बाइक खरीदी थी। दिल खोलकर उधार बांट रहा था। एक परिचित ने तीन लाख रुपये उधार मांगे तो उसे 10 लाख दे दिए। 

 

म्यूचुअल फंड में निवेश करने के अलावा 50 लाख रुपये अपने वॉलेट में रखे, 73 लाख रुपये मां के खाते में जमा किए। 40 लाख रुपये की एफडी की और 20 लाख रुपये दोस्तों के खातों में डाल दिए थे।
 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed