{"_id":"68c978dca0acd5b8ad07c863","slug":"harassment-of-traders-in-the-name-of-food-sampling-2025-09-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"Aligarh News: व्यापारियों ने जताया विरोध, बोले- खाद्य पदार्थों की सैंपलिंग के नाम पर हो रहा उत्पीड़न","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Aligarh News: व्यापारियों ने जताया विरोध, बोले- खाद्य पदार्थों की सैंपलिंग के नाम पर हो रहा उत्पीड़न
अमर उजाला नेटवर्क, अलीगढ़
Published by: चमन शर्मा
Updated Tue, 16 Sep 2025 08:19 PM IST
विज्ञापन
सार
व्यापारियों ने खाद्य सुरक्षा से जुड़े कानूनों में संशोधन की मांग को लेकर व्यापारियों ने खाद्य सुरक्षा विभाग कार्यालय पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी को संबोधित 17 सूत्रीय ज्ञापन सहायक मंडलीय खाद्य सुरक्षा अधिकारी को दिया।

खाद्य पदार्थों की सैंपलिंग के नाम पर हो रहे उत्पीड़न का विरोध करते व्यापारी
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
अलीगढ़ में खाद्य पदार्थों के सैंपल भरने के नाम पर व्यापारियों का उत्पीड़न हो रहा है। इसको लेकर व्यापारियों ने 16 सितंबर को विरोध जताया। खाद्य सुरक्षा विभाग के कलेक्ट्रेट स्थित कार्यालय पर पहुंच कर व्यापारियों ने खाद्य सुरक्षा से जुड़े कानूनों में संशोधन की मांग की। व्यापारियों ने मुख्य कार्यकारी अधिकारी को संबोधित 17 सूत्रीय ज्ञापन सहायक मंडलीय खाद्य सुरक्षा अधिकारी को सौंपा।

संगठन के महानगर अध्यक्ष आलोक प्रताप सिंह ने कहा कि प्रशासनिक अधिकारियों को न्यायिक निर्णयक बनाया गया है, लेकिन वे तकनीकी जानकार नहीं हैं। जिलाध्यक्ष प्रदीप गंगा ने कहा कि 12 लाख रुपये का वार्षिक टर्नओवर बहुत कम है। इसे बढ़ाकर 40 लाख रुपये किया जाना चाहिए।
विज्ञापन
विज्ञापन
युवा जिलाध्यक्ष संतोष वार्ष्णेय ने कहा कि फर्जी शिकायतों के आधार पर सैंपलिंग बंद होनी चाहिए। प्रदेश मंत्री संजीव अग्रवाल ने एनएबीएल लैब से जांच रिपोर्ट अपलोड होने के बाद भी खाद्य सुरक्षा अधिकारियों द्वारा की जाने वाली दोहरी सैंपलिंग पर रोक लगाने की मांग की।