{"_id":"690b6f20608c78c84705e14c","slug":"firing-in-amu-library-creates-panic-2025-11-05","type":"story","status":"publish","title_hn":"Aligarh: एएमयू में दो छात्र गुट भिड़े, फायरिंग, सुलेमान हॉल में कश्मीरी-यूपी के छात्रों में मारपीट","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Aligarh: एएमयू में दो छात्र गुट भिड़े, फायरिंग, सुलेमान हॉल में कश्मीरी-यूपी के छात्रों में मारपीट
अमर उजाला नेटवर्क, अलीगढ़
Published by: आकाश दुबे
Updated Wed, 05 Nov 2025 09:10 PM IST
सार
एएमयू के सुलेमान हॉल में बुधवार देर रात दो छात्रों में मारपीट हुई है। जिनमें से एक छात्र कश्मीर का व दूसरा यूपी का है। आपस में हुई मारपीट के बाद कश्मीरी छात्र के समर्थन में काफी कश्मीरी छात्र देर रात प्रॉक्टर कार्यालय पहुंच गए थे।
विज्ञापन
एएमयू
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) के लाइब्रेरी परिसर में बुधवार शाम पार्किंग में वाहन खड़ा करने के विवाद में छात्रों के दो गुटों में मारपीट हो गई। एक गुट के विधि छात्र अमजद अली ने दूसरे गुट पर फायरिंग करने व खींचकर ले जाने की कोशिश का आरोप लगाया है। प्रॉक्टर कार्यालय की ओर से थाने में तहरीर दी गई है। प्रॉक्टर-पुलिस जांच में फायरिंग व खींच ले जाने की कोशिश की पुष्टि नहीं हुई है।
Trending Videos
एक तरफ से तहरीर देते हुए आंबेडकर हॉल के रहने वाले विधि छात्र अमजद अली ने बताया कि शाम पांच बजे वह लाइब्रेरी में अध्ययन करने के लिए पहुंचा था। यहां पर पार्किंग में अपना स्कूटर खड़ा कर रहा था। तभी दूसरे गुट के करीब छह सात लोग आ गए और गाड़ी खड़ी करने को लेकर विवाद करने लगे। विरोध करने पर आरोपियों ने गाली-गलौज करते हुए उसके साथ मारपीट कर दी। अमजद की घड़ी छीन ली और एक आरोपी ने उस पर कट्टे से फायर भी कर दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
दूसरी ओर से एसएस साउथ हॉल के बीए छात्र अर्शी बिलाल का कहना है कि वह जब लाइब्रेरी पार्किंग में पहुंचे तो उन पर अमजद अली ने छात्रों की दलाली करने का आरोप लगा दिया। इसी विवाद में मारपीट हुई। सूचना पर प्रॉक्टर टीम मौके पर पहुंची। तब तक हमलावर मौके से भाग गए थे।
घटना के बाद अमजद अली व अर्शी बिलाल ने प्रॉक्टर कार्यालय के माध्यम से पुलिस को तहरीर दी है। एएमयू के डिप्टी प्रॉक्टर प्रो. हशमत अली ने बताया कि रंजिश के चलते छात्रों के बीच मारपीट हुई है। दोनों ने तहरीर दी है। सीओ तृतीय सर्वम सिंह के अनुसार जिस समय घटना हुई उस समय प्रॉक्टर टीम वहां थी। बाद में हमारी टीम ने भी जांच की। फायरिंग व खींच ले जाने सरीखे आरोपों की कहीं पुष्टि नहीं हुई। दोनों तहरीरों की जांच की जा रही है। सीसीटीवी देखे जा रहे हैं।
सुलेमान हॉल में कश्मीरी-यूपी के छात्रों में मारपीट
एएमयू के सुलेमान हॉल में बुधवार देर रात दो छात्रों में मारपीट हुई है। जिनमें से एक छात्र कश्मीर का व दूसरा यूपी का है। आपस में हुई मारपीट के बाद कश्मीरी छात्र के समर्थन में काफी कश्मीरी छात्र देर रात प्रॉक्टर कार्यालय पहुंच गए थे। जिनके द्वारा कार्रवाई के संबंध में अपनी बात अधिकारियों के समक्ष रखी जा रही थी।