{"_id":"697b7a3aa6d4b8f7e10c5690","slug":"former-mahamandaleshwar-pooja-shakun-bail-rejected-in-gangster-case-2026-01-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"अभिषेक गुप्ता हत्याकांड: पूर्व महामंडलेश्वर पूजा शकुन की बढ़ी मुश्किलें, गैंगस्टर में जमानत अर्जी खारिज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
अभिषेक गुप्ता हत्याकांड: पूर्व महामंडलेश्वर पूजा शकुन की बढ़ी मुश्किलें, गैंगस्टर में जमानत अर्जी खारिज
अमर उजाला नेटवर्क, अलीगढ़
Published by: चमन शर्मा
Updated Thu, 29 Jan 2026 08:48 PM IST
विज्ञापन
सार
अभिषेक की हत्या पिछले साल 26 सितंबर की देर शाम खेरेश्वर पर की गई थी। मामले में पुलिस ने पूजा शकुन व उनके पति अखिल भारत हिंदू महासभा के प्रवक्ता अशोक पांडेय को हत्या की साजिश रचने व सुपारी देने के आरोप में जेल भेजा था।
अभिषेक गुप्ता के साथ पूजा शकुन
- फोटो : फाइल फोटो
विज्ञापन
विस्तार
अलीगढ़ के बाइक शोरूम संचालक अभिषेक गुप्ता हत्याकांड में दर्ज गैंगस्टर के मामले में पूर्व महामंडलेश्वर पूजा शकुन पांडेय की जमानत अर्जी खारिज कर दी गई है। यह जमानत अर्जी एडीजे विशेष गैंगस्टर न्यायालय से खारिज की गई है। अभी इसमें तीन अन्य आरोपी बाकी हैं। हत्या के मामले में चारों आरोपियों की जमानत पूर्व में ही खारिज हो चुकी है।
Trending Videos
मूल रूप से हाथरस के सिकंदराराऊ क्षेत्र के कस्बा कचौरा के अभिषेक की हत्या पिछले साल 26 सितंबर की देर शाम खेरेश्वर पर की गई थी। मामले में पुलिस ने पूजा शकुन व उनके पति अखिल भारत हिंदू महासभा के प्रवक्ता अशोक पांडेय को हत्या की साजिश रचने व सुपारी देने के आरोप में जेल भेजा है। आरोपी दो शूटर फजल, आसिफ को भी जेल भेजा था।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसी क्रम में इन चारों पर गैंगस्टर में भी कार्रवाई की थी। इसी मामले में पूजा शकुन की ओर से पहली जमानत अर्जी दायर की गई। जिसे अपर सत्र न्यायालय से खारिज कर दिया गया है।
