{"_id":"63d7a4179895032e1b4d6ee0","slug":"hindu-mahasabha-arrives-at-amu-to-replace-jinnah-picture-with-veer-savarkar-2023-01-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Aligarh News: एएमयू में जिन्ना की जगह वीर सावरकर की तस्वीर लगाने पहुंची हिंदू महासभा, पुलिस ने रोका","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Aligarh News: एएमयू में जिन्ना की जगह वीर सावरकर की तस्वीर लगाने पहुंची हिंदू महासभा, पुलिस ने रोका
अमर उजाला नेटवर्क, अलीगढ़
Published by: चमन शर्मा
Updated Mon, 30 Jan 2023 04:34 PM IST
विज्ञापन
सार
हिंदू महासभा एएमयू में से जिन्ना की तस्वीर हटाकर वीर सावरकर की तस्वीर लगाने की मांग कर रहे थे। पुलिस ने मडराक टोल प्लाजा पर उन्हें रोक लिया।

वीर सावरकर की तस्वीर ले जाते हिंदू महासभा कार्यकर्ता
- फोटो : साेशल मीडिया
विज्ञापन
विस्तार
गणतंत्र दिवस पर एएमयू में धार्मिक नारे लगने के विरोध में अखिल भारत हिंदू महासभा के कार्यकर्ता वीर सावरकर की तस्वीर लेकर चले। एएमयू से जिन्ना की तस्वीर हटाकर वीर सावरकर की तस्वीर लगाने के प्लान पर पुलिस ने मडराक टोल प्लाजा पर उन्हें रोक लिया। वहां हिंदू महासभा के पदाधिकारियों ने मांग ज्ञापन दिया।

गणतंत्र दिवस पर एएमयू में एनसीसी कैडेट्स ने जोश में धार्मिक नारे लगाए थे। इसके विरोध में अखिल भारत हिंदू महासभा के कार्यकर्ता रविवार को वीर सावरकर की तस्वीर लेकर मडराक टोल प्लाजा से एएमयू के लिए निकले। हिंदू महासभा एएमयू में से जिन्ना की तस्वीर हटाकर वीर सावरकर की तस्वीर लगाने की मांग कर रहे थे। पुलिस ने मडराक टोल प्लाजा पर उन्हें रोक लिया। पुलिस के समझाने पर हिंदू महासभा ने ज्ञापन सोंपा और वापस चले गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
एएमयू से हटे जिन्ना की तस्वीर
अखिल भारत हिंदू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय जाट ने कहा कि एएमयू में जिन्ना की तस्वीर लगी है, उसे देखकर छात्रों को गलत विचार आते हैं, अगर जिन्ना की तस्वीर हटाकर वीर सावरकर की तस्वीर लगा दी जाएगी, तो छात्रों को देश प्रेम के विचार आएंगे।
नारा लगाने वाले छात्र पर हो सख्त कार्रवाई
हिंदू महासभा ने गणतंत्र दिवस वाले दिन एएमयू में धार्मिक नारा लगाने वाले छात्र पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की। छात्र पर हल्की धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ है, उस पर राष्ट्रद्रोह की धारा जोड़नी चाहिए। हिंदू महासभा ने प्रशासन से कहा कि अगर 72 घंटे में अगर मांग पूरी नहीं हुई, तो सभी हिंदू संगठन एएमयू में आंदोलन कर एएमयू में से जिन्ना की तस्वीर हटाकर वीर सावरकर की तस्वीर लगाएंगे।
सांसद भी जिन्ना की तस्वीर हटाने कर चुके हैं मांग
अलीगढ़ के सांसद सतीश गौतम एएमयू में से जिन्ना की तस्वीर हटाने की पहले ही मांग कर चुके हैं, पर उस पर कोई भी कार्रवाई नहीं हुई।