{"_id":"643bfce62143e3cf200b4b85","slug":"hindu-mahasabha-not-contest-up-nagar-nikay-chunav-2023-04-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"Aligarh News: हिंदू महासभा नहीं लड़ेगी निकाय चुनाव, हिंदू विचारधारा के प्रत्याशी को करेगी समर्थन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Aligarh News: हिंदू महासभा नहीं लड़ेगी निकाय चुनाव, हिंदू विचारधारा के प्रत्याशी को करेगी समर्थन
अमर उजाला नेटवर्क, अलीगढ़
Published by: चमन शर्मा
Updated Sun, 16 Apr 2023 07:23 PM IST
विज्ञापन
सार
हिंदू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता अशोक पांडे ने कहा कि हिंदू महासभा निकाय चुनाव में भागीदारी नहीं ले रही है, इसलिए जो भी हिंदूवादी सोच हिंदूवादी विचार का प्रत्याशी होगा, उसका खुलकर के समर्थन किया जाएगा।

हिंदू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता अशोक पांडे पत्रकार वार्ता में
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
अखिल भारत हिंदू महासभा ने यूपी नगर निकाय चुनाव न लड़ने की घोषणा की है। महासभा ने चुनाव न लड़कर हिंदूवादी विचारधारा वाले प्रत्याशी को समर्थन करने की बात कही है।

अखिल भारत हिंदू महासभा ने हिंदू महासभा कार्यालय पर एक पत्रकार वार्ता का आयोजन किया। जिसमें हिंदू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता अशोक पांडे ने कहा कि हिंदू महासभा निकाय चुनाव में भागीदारी नहीं ले रही है, इसलिए जो भी हिंदूवादी सोच हिंदूवादी विचार का प्रत्याशी होगा, उसका खुलकर के समर्थन किया जाएगा। उन्होंने समाज के सभी वर्गों के व्यक्तियों से निवेदन किया जातिगत एकजुटता दिखाकर हिंदू समाज को विभाजित करने का प्रयास न करें, अपना मत रखें, अपनी आवाज़ उठाएं, परंतु चुनाव के समय एकजुट होकर एक ही हिंदू को समर्थन कर जिताएं।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशियों के भ्रम में ना रहे, उनका लक्ष्य है किसी भी तरह से उनके समुदाय का व्यक्ति जीते। वोटिंग के समय दोनों एक हो जाते हैं, उनके समुदाय के जितने भी प्रत्याशी होते हैं, वह जीतने वाले प्रत्याशी के साथ खड़े हो जाते हैं। यही सोच हिंदू समाज को लानी होगी, तभी हिंदू समाज का मेयर अलीगढ़ में बन सकेगा।
इस दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष गजेंद्र पाल सिंह आर्य, महानगर उपाध्यक्ष राजीव भोला, महानगर अध्यक्ष हरिशंकर शर्मा, मंडल अध्यक्ष नकुल वार्ष्णेय, मंडल महामंत्री अनिल वर्मा आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।