सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Aligarh News ›   Lockdown imposed first time on March 24 completed 3 years

Aligarh News: 24 मार्च को लगा था पहली बार लॉकडाउन, हुए तीन साल पूरे, अलीगढ़ में तब से लेकर अब तक हुआ यह

अभिषेक शर्मा, अमर उजाला, अलीगढ़ Published by: चमन शर्मा Updated Fri, 24 Mar 2023 03:52 AM IST
सार

पहला लाकडाउन और पहली लहर ने इतना दंश नहीं दिया, मगर दूसरी लहर में मौतों की संख्या और हायतौबा ने लोगों को डरा दिया। अब सब सामान्य है। 24 मार्च 2020 के लॉकडाउन को याद कर लोग आज भी सिहर रहे हैं। देश में फिर से कोविड की चर्चा है।

विज्ञापन
Lockdown imposed first time on March 24 completed 3 years
कोरोना वायरस - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

कोरोना फैलने के साथ हुए लॉकडाउन को तीन वर्ष पूरे हो रहे हैं। मार्च 2020 में कोरोना फैलने के साथ ही 22 मार्च को जनता कर्फयू लगा और 24 मार्च को पहली बार लॉकडाउन हुआ था। यह पहला मौका था, जब लोगों ने किसी महामारी के चलते ऐसी बंदी देखी, जिसे याद कर लोग सिहर उठते हैं। 

Trending Videos


पहला लाकडाउन और पहली लहर ने इतना दंश नहीं दिया, मगर दूसरी लहर में मौतों की संख्या और हायतौबा ने लोगों को डरा दिया। अब सब सामान्य है। 24 मार्च 2020 के लॉकडाउन को याद कर लोग आज भी सिहर रहे हैं। देश में फिर से कोविड की चर्चा है। ऐसे में जरूरत सावधानी और कोविड प्रोटोकॉल के पालन करने की है।
विज्ञापन
विज्ञापन


कानून व्यवस्था के चलते शहर में कई बार कर्फयू लगा है। मगर महामारी में हुई बंदी अलग थी। लोग एक दूसरे से मिलने तक के लिए मोहताज हो गए थे। लोग एक दूसरे के घर आने जाने से बच रहे थे। बड़े कारोबार से लेकर छोटे छोटे रोजगार तक प्रभावित हुए। इस बीमारी ने सैकड़ों लोगों को मौत के मुहाने तक पहुंचाया। किसी जमाने में प्लेग के बाद इस तरह की महामारी वर्ष 2020 में हुई। 

जिसने हमें बहुत से सबक सिखाए और तमाम संसाधन भी मजबूत कराए। अब सब पटरी पर आ गया है, मगर स्वास्थ्य अधिकारी आज भी लोगों को सलाह देते हैं कि कोविड प्रोटोकॉल का पालन जरूरी है। सीएमओ डा.नीरज त्यागी कहते हैं कि कोविड प्रोटोकॉल के पालन से खुद, परिवार व समाज को सुरक्षित रखा जा सकता है। ये मौसम परिवर्तन का दौर है और ऐसे में बीमारी जोर पकड़ती है।

कोरोना एक नजर में 

 

  • 2,60,092 मरीज अलीगढ़ में अब तक मिले 
  • 27 लाख 53 हजार 67 लोगों की जांच हुई
  • 110 लोगों की मौत सरकारी आंकड़ों में हुई


67 लाख टीकाकरण 

  • 14 वर्ष आयुवर्ग के 94.03 फीसद को प्रथम खुराक
  • 14 वर्ष आयुवर्ग के 84.07 फीसद को द्वितीय खुराक
  • 17 वर्ष आयुवर्ग के 91.13 फीसद को प्रथम खुराक
  • 17 वर्ष आयुवर्ग के 87.22 फीसद को द्वितीय खुराक
  • 18 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के 101.52 फीसद को प्रथम खुराक
  • 18 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के 97.58 फीसद को द्वितीय खुराक
  • 30.84 फीसद को एहतियाती खुराक 


अस्पतालों में बढ़ी ऑक्सीजन की क्षमता

  • जेएन मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल 874, 1000, 1000 एलपीएम 
  • पं. दीनदयाल उपाध्याय संयुक्त चिकित्सालय 570, 250, 570, 1000 एलपीएम 
  • 100 शैय्या संयुक्त चिकित्सालय, अतरौली 333, 45 एलपीएम 
  • मलखान सिंह जिला चिकित्सालय 110, 1000 एलपीएम 
  • ऑक्सीजन की उपलब्धता 6752 एलपीएम 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed