{"_id":"617c57b755c19864e31c8c1a","slug":"loot-aligarh-news-ali2770123110","type":"story","status":"publish","title_hn":"अलीगढ़ः कलेक्ट्रेट के पास मोबाइल व्यापारी से स्कूटी सहित पांच लाख लूटे","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
अलीगढ़ः कलेक्ट्रेट के पास मोबाइल व्यापारी से स्कूटी सहित पांच लाख लूटे
विज्ञापन

त्योहार से एन पहले शुक्रवार रात बदमाशों ने पुलिस को चुनौती दे दी। सिविल लाइंस इलाके में कलेक्ट्रेट के पास एएमयू पवेलियन के सामने मोबाइल व्यापारी से स्कूटी सहित पांच लाख रुपये लूट लिए गए। रात करीब 11 बजे वारदात की खबर पर पुलिस के होश उड़ गए। देर रात तक जांच पड़ताल जारी थी। इलाके के सीसीटीवी खंगालने का काम जारी था।
जमालपुर के गुलजार पुत्र मोहम्मद की पुराने शहर के मामू भांजा में मोबाइल की दुकान है। गुलजार के अनुसार, त्योहार कारण इन दिनों दुकान से देरी में लौटना हो रहा है। रात करीब 11 बजे वे लौट रहे थे। उनके पास दो-तीन दिन की बिक्री का पांच लाख रुपये थे, जो स्कूटी की डिग्गी में रखे थे। दुकान से निकलते ही उनके परिचित ने लिफ्ट मांगी तो उसे भी स्कूटी पर बैठा लिया।
जैसे ही वह कलेक्ट्रेट तिराहे से चार कदम आगे पवेलियन के सामने पहुंचे तो बाइक सवार तीन युवकों ने उनको ओवरटेक कर रोक लिया और तमंचा सटाकर स्कूटी छीन ली। इनमें से एक ने डिग्गी में रखे पांच लाख रुपये निकाल लिए। दूसरे ने स्कूटी कब्जे में ले ली और उसके बाद बाइक व स्कूटी समेत फरार हो गये। सूचना पर एसपी सिटी आदि मौके पर आ गए। पीड़ित से घटना की जानकारी ली। आनन फानन थाना पुलिस के अलावा सर्विलांस व एसओजी की तीन टीमें बना कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है। व्यापारी ने कुछ संदिग्धों के नाम बताए हैं। उनको रात में ही हिरासत में ले लिया है। एक टीम दबिश दे रही है। एक टीम सीसीटीवी देख रही है। एसपी सिटी कुलदीप सिंह गुनावत ने बताया कि कुछ संदिग्ध प्रकाश में आ गए हैं। तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। बाकी जांच भी जारी है। जल्द खुलासा किया जाएगा।
रात में रकम की खबर किसी अपने को
लूट के इस मामले में यह साफ है कि गुलजार इतनी रकम ल रहा है। यह बात किसी अपने को पता थी। पुलिस उसी दिशा में काम कर रही है और गुलजार ने भी कुछ जानकारी दी है। वो कौन लोग हो सकते हैं।
विज्ञापन

Trending Videos
जमालपुर के गुलजार पुत्र मोहम्मद की पुराने शहर के मामू भांजा में मोबाइल की दुकान है। गुलजार के अनुसार, त्योहार कारण इन दिनों दुकान से देरी में लौटना हो रहा है। रात करीब 11 बजे वे लौट रहे थे। उनके पास दो-तीन दिन की बिक्री का पांच लाख रुपये थे, जो स्कूटी की डिग्गी में रखे थे। दुकान से निकलते ही उनके परिचित ने लिफ्ट मांगी तो उसे भी स्कूटी पर बैठा लिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
जैसे ही वह कलेक्ट्रेट तिराहे से चार कदम आगे पवेलियन के सामने पहुंचे तो बाइक सवार तीन युवकों ने उनको ओवरटेक कर रोक लिया और तमंचा सटाकर स्कूटी छीन ली। इनमें से एक ने डिग्गी में रखे पांच लाख रुपये निकाल लिए। दूसरे ने स्कूटी कब्जे में ले ली और उसके बाद बाइक व स्कूटी समेत फरार हो गये। सूचना पर एसपी सिटी आदि मौके पर आ गए। पीड़ित से घटना की जानकारी ली। आनन फानन थाना पुलिस के अलावा सर्विलांस व एसओजी की तीन टीमें बना कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है। व्यापारी ने कुछ संदिग्धों के नाम बताए हैं। उनको रात में ही हिरासत में ले लिया है। एक टीम दबिश दे रही है। एक टीम सीसीटीवी देख रही है। एसपी सिटी कुलदीप सिंह गुनावत ने बताया कि कुछ संदिग्ध प्रकाश में आ गए हैं। तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। बाकी जांच भी जारी है। जल्द खुलासा किया जाएगा।
रात में रकम की खबर किसी अपने को
लूट के इस मामले में यह साफ है कि गुलजार इतनी रकम ल रहा है। यह बात किसी अपने को पता थी। पुलिस उसी दिशा में काम कर रही है और गुलजार ने भी कुछ जानकारी दी है। वो कौन लोग हो सकते हैं।