{"_id":"68b2bf3dda24c15f4e06280e","slug":"married-woman-living-in-her-parents-house-dies-2025-08-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Aligarh News: मायके में रह रही विवाहिता की मौत, सात माह की थी गर्भवती, ससुरालियों पर उत्पीड़न का आरोप","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Aligarh News: मायके में रह रही विवाहिता की मौत, सात माह की थी गर्भवती, ससुरालियों पर उत्पीड़न का आरोप
अमर उजाला नेटवर्क, अलीगढ़
Published by: चमन शर्मा
Updated Sat, 30 Aug 2025 02:37 PM IST
विज्ञापन
सार
रक्षाबंधन से दो दिन पहले ससुराली सात माह की गर्भवती को मायके छोड़ गए। यहां उसकी तबीयत बिगड़ने पर अस्पतालों में दिखाया। फिर उसे आगरा लेकर गए। वहां से वापस अलीगढ़ ले आए। यहां निजी अस्पताल में उसने दम तोड़ दिया।

मृतका पूजा यादव
- फोटो : फाइल फोटो
विज्ञापन
विस्तार
रक्षाबंधन पर ससुराल से मायके आई गर्भवती महिला की मौत हो गई। मायके पक्ष ने ससुराल वालों पर उत्पीड़न का आरोप लगाया है। फिलहाल पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार के सुपुर्द कर दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृत्यु का कारण बीमारी बताया गया है।

Trending Videos
देहली गेट नगला मसानी निवासी अमर यादव ने बताया कि उनकी बहन पूजा यादव की शादी पिछले वर्ष 25 नवंबर को हाथरस जंक्शन के कस्बा मेंड़ू निवासी सचिन यादव संग हुई थी। रेलवे कर्मी सचिन व उनके परिवार ने शादी के बाद से ही दहेज के लिए उनकी बहन का उत्पीड़न किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
आरोप है कि रक्षाबंधन से दो दिन पहले वह उसे मायके छोड़ गए। तब से वह यहां रह रही थी। वह सात माह की गर्भवती थी। यहां उसकी तबीयत बिगड़ने पर यहां के अस्पतालों में दिखाया। बाद में उसे आगरा लेकर गए। राहत न मिलने पर वापस अलीगढ़ ले आए। यहां निजी अस्पताल में 29 अगस्त को उसकी मृत्यु हो गई। पुलिस का कहना है कि अगर परिवार की तरफ से कोई तहरीर आएगी तो जांच के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।