{"_id":"68164bf93ae74936240facd6","slug":"neet-ug-exam-will-be-held-in-20-centers-in-aligarh-2025-05-03","type":"story","status":"publish","title_hn":"NEET UG 2025: अलीगढ़ में नीट परीक्षा 20 केंद्रों पर आज, कोचिंग सेंटर खुले तो रद्द होगा पंजीकरण","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
NEET UG 2025: अलीगढ़ में नीट परीक्षा 20 केंद्रों पर आज, कोचिंग सेंटर खुले तो रद्द होगा पंजीकरण
अमर उजाला नेटवर्क, अलीगढ़
Published by: चमन शर्मा
Updated Sun, 04 May 2025 02:32 AM IST
विज्ञापन
सार
नीट यूजी एग्जाम आज है। अलीगढ़ में 20 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। सभी कोचिंग सेंटर और फोटो स्टेट की दुकानें बंद रहेंगी। परीक्षार्थियों को तलाशी, रजिस्ट्रेशन और बायोमीट्रिक सत्यापन जैसी अनिवार्य प्रक्रियाओं से गुजरना होगा।

नीट परीक्षा
- फोटो : प्रतीकात्मक
विज्ञापन
विस्तार
राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट-यूजी) 2025 का आयोजन 4 मई को अलीगढ़ जिले के 20 परीक्षा केंद्रों पर किया जा रहा है। इसके चलते जिले के सभी कोचिंग सेंटर पूरी तरह बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं। अगर कोई कोचिंग सेंटर खुला पाया जाता है तो उसका पंजीकरण रद्द किया जा सकता है। परीक्षा को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष ढंग से संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन ने कड़े इंतजाम किए हैं।

जिला विद्यालय निरीक्षक (डीआईओएस) सर्वदानंद ने बताया कि शहर की सभी फोटोस्टेट की दुकानें भी कल बंद रहेंगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा कक्ष के अंदर घड़ी, मोबाइल फोन, कैलकुलेटर, किसी भी प्रकार के आभूषण, पर्स, बैग या कोई अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण अथवा संदिग्ध सामग्री ले जाने की अनुमति नहीं है। उन्होंने यह भी बताया कि परीक्षा केंद्रों पर किसी भी प्रकार के क्लॉक रूम की व्यवस्था नहीं होगी, इसलिए परीक्षार्थी अपना कोई भी सामान सोच-समझकर ही लाएं।
विज्ञापन
विज्ञापन
अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र पर सुबह 11 से दोपहर 1:30 बजे तक प्रवेश करने की अनुमति दी जाएगी। दोपहर 1:30 बजे के बाद किसी भी परीक्षार्थी को केंद्र में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा। केंद्र पर सुबह 11 बजे पहुंचने के बाद परीक्षार्थियों को तलाशी, रजिस्ट्रेशन और बायोमीट्रिक सत्यापन जैसी अनिवार्य प्रक्रियाओं से गुजरना होगा।