{"_id":"697539e343ee6721640dab81","slug":"people-of-biharipur-demonstrated-for-polling-booth-aligarh-news-c-113-1-sali1011-102724-2026-01-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Aligarh News: बिहारीपुर के लोगों ने पोलिंग बूथ के लिए किया प्रदर्शन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Aligarh News: बिहारीपुर के लोगों ने पोलिंग बूथ के लिए किया प्रदर्शन
संवाद न्यूज एजेंसी, अलीगढ़
Updated Sun, 25 Jan 2026 03:00 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
ब्लाॅक गंगीरी की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत कनोंवी के मजरा गांव बिहारीपुर के लोगों ने गांव में पोलिंग बूथ के लिए शनिवार को प्रदर्शन किया। गांव में पोलिंग बूथ न बनाए जाने पर मतदान से दूर रहने की बात कही।
गांव बिहारीपुर के निवासियों का कहना है कि गांव में 800 से अधिक मतदाता हैं। सरकारी स्कूल भी है, इसके बावजूद पोलिंग बूथ न बनाए जाने से यहां के मतदाताओं को करीब दस किलोमीटर चलकर ग्राम पंचायत के दूसरे छोर पर बसे गांव शेरपुर जाना पड़ रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि पंचायत चुनाव में ही उनके गांव में पोलिंग बूथ बनाया जाए।
प्रदर्शन करने वालों में डॉ. रवि राजपूत, डॉ. महेंद्र सिंह, अवधेश कुमार , हंसराज सिंह, मनोज कुमार, अमित कुमार, गुलाब सिंह, रमेश चंद्र शामिल रहे।
-- -
- हमारे गांव में सरकारी स्कूल है। आबादी भी 800 से अधिक है, फिर भी बूथ न बनाए जाने से 10 किमी दूर जाना पड़ता है। गांव में बूथ बने। -योगेश लोधी, बिहारीपुर
-मतदान के लिए 10 किमी दूर जाना पड़ रहा है, जिसका रास्ता कच्चा है। वहां जाने में परेशानी हाेती है। गांव में ही बूथ बनाया जाए। -महीपाल सिंह राजपूत, बिहारीपुर
-होने वाले पंचायत चुनाव में ही हमारे में गांव में बूथ नहीं बनाया जाता तो पूरा गांव दूसरे गांव में वोट डालने नहीं जाएगा। अपने गांव में ही वोट डालेंगे। -संजय कुमार, बिहारीपुर
-किसी भी प्रधान, विधायक-सांसद ने बिहारीपुर में पोलिंग बूथ बनवाने का प्रयास नहीं किया। इससे हम लोगों को मतदान करने दूर जाना पड़ता है। -गजराज सिंह
Trending Videos
गांव बिहारीपुर के निवासियों का कहना है कि गांव में 800 से अधिक मतदाता हैं। सरकारी स्कूल भी है, इसके बावजूद पोलिंग बूथ न बनाए जाने से यहां के मतदाताओं को करीब दस किलोमीटर चलकर ग्राम पंचायत के दूसरे छोर पर बसे गांव शेरपुर जाना पड़ रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि पंचायत चुनाव में ही उनके गांव में पोलिंग बूथ बनाया जाए।
विज्ञापन
विज्ञापन
प्रदर्शन करने वालों में डॉ. रवि राजपूत, डॉ. महेंद्र सिंह, अवधेश कुमार , हंसराज सिंह, मनोज कुमार, अमित कुमार, गुलाब सिंह, रमेश चंद्र शामिल रहे।
- हमारे गांव में सरकारी स्कूल है। आबादी भी 800 से अधिक है, फिर भी बूथ न बनाए जाने से 10 किमी दूर जाना पड़ता है। गांव में बूथ बने। -योगेश लोधी, बिहारीपुर
-मतदान के लिए 10 किमी दूर जाना पड़ रहा है, जिसका रास्ता कच्चा है। वहां जाने में परेशानी हाेती है। गांव में ही बूथ बनाया जाए। -महीपाल सिंह राजपूत, बिहारीपुर
-होने वाले पंचायत चुनाव में ही हमारे में गांव में बूथ नहीं बनाया जाता तो पूरा गांव दूसरे गांव में वोट डालने नहीं जाएगा। अपने गांव में ही वोट डालेंगे। -संजय कुमार, बिहारीपुर
-किसी भी प्रधान, विधायक-सांसद ने बिहारीपुर में पोलिंग बूथ बनवाने का प्रयास नहीं किया। इससे हम लोगों को मतदान करने दूर जाना पड़ता है। -गजराज सिंह
