{"_id":"68e2d768468135b415072721","slug":"personnel-dies-after-suffering-chest-pain-aligarh-news-c-64-1-sali1007-102177-2025-10-06","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hathras News: पूजा करते समय सीने में उठा दर्द, मध्य प्रदेश में तैनात सीआरपीएफ कर्मी का निधन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hathras News: पूजा करते समय सीने में उठा दर्द, मध्य प्रदेश में तैनात सीआरपीएफ कर्मी का निधन
अमर उजाला नेटवर्क, हाथरस
Updated Mon, 06 Oct 2025 02:09 AM IST
सार
मध्य प्रदेश में तैनात सीआरपीएफ कर्मी सत्यवीर सिंह सुबह पूजा कर रहे थे कि अचानक उनके सीने में दर्द उठ आया। जिससे उनका निधन हो गया।
विज्ञापन
मृतक सीआरपीएफ कर्मी सत्यवीर सिंह
- फोटो : फाइल फोटो
विज्ञापन
विस्तार
मुरसान के गांव फरसोटी निवासी 52 वर्षीय सीआरपीएफ कर्मी सत्यवीर सिंह का 5 अक्तूबर की सुबह अचानक निधन हो गया। जिससे परिवार में मातम छा गया। वह मध्यप्रदेश के शिवपुरी में तैनात थे।
Trending Videos
परिजन के अनुसार 5 अक्तूबर की सुबह शिवपुरी में वह पूजा कर रहे थे, तभी सीने में दर्द उठा। कुछ देर में ही उनका निधन हो गया। उनकी पत्नी राजबाला गांव फरसोटी में रहती हैं जबकि पुत्र विपिन दिल्ली में रहकर पढ़ाई कर रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
बेटी की शादी हो चुकी है। वह चार भाई थे। सबसे बड़े सुखराम, दूसरे सत्यवीर, तीसरे देवेंद्र और चौथे नंबर पर बबू थे। देवेंद्र की गंभीर बीमारी के कारण करीब तीन साल पहले मौत हो गई थी। 5 अक्तूबर की देर रात तक शव गांव नहीं पहुंचा था।