Aligarh Defence Corridor: 210 करोड़ के तीन निवेशकों के प्लॉट निरस्त, बाकी को चेतावनी जारी
अलीगढ़ डिफेंस कॉरिडोर में काम शुरू न करने पर तीन कंपनियों के प्लॉट आवंटन निरस्त कर दिए गए हैं। इनमें नोएडा की कंपनी पी-2 लॉजिस्टिक प्राइवेट लिमिटेड, हैदराबाद की कंपनी ट्रैक ट्रिक्स ऑप्टो डायनेमिक व साउथ अफ्रीका की कंपनी मिल्कमोर डिफेंस प्राइवेट लिमिटेड है।
विस्तार
प्रदेश के महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट डिफेंस कॉरिडोर अंडला नोड में छह साल के इंतजार के बाद भी निवेशकों द्वारा काम न शुरू करने पर शासन की सख्ती शुरू हो गई है। इसी क्रम में साउथ अफ्रीका की कंपनी सहित 210 करोड़ के निवेश वाली तीन कंपनियों के प्लॉट आवंटन निरस्त कर दिए हैं। साथ में काम शुरू न करने वाले बाकी निवेशकों को चेतावनी जारी की गई है।
19 दिसंबर को यूपीडा के एसीईटो शिरीष प्रताप शाही, सीजीएम कर्नल संजय सिंह अपनी टीम के साथ अंडला में स्थलीय निरीक्षण के लिए पहुंचे। उन्होंने एक-एक प्लॉट का निरीक्षण किया। इसके बाद जीटी रोड स्थित एक होटल में सभी निवेशकों से संवाद किया। इसमें जिन प्लाटों पर निर्माण पूरा हो गया है, उनमें कब तक काम शुरू होगा, इस पर सवाल पूछा। साथ में तीन निवेशकों के प्लॉट निरस्त करने की जानकारी देते हुए कुछ काम न शुरू करने वाले निवेशकों से उनकी समस्याएं सुनीं और निदान की बात कही। जल्द काम न शुरू करने पर उनके प्लॉट निरस्त करने की चेतावनी जारी की।
तीन निवेशकों के प्लॉट शासन स्तर से निरस्त किए गए हैं। उन्हें पूर्व में नोटिस दिया गया था। अभी कुछ अन्य निवेशकों को चेताया गया है कि जल्द काम शुरू कर दें। कोई समस्या हो तो मदद लें। अन्यथा उनके खिलाफ भी कार्रवाई होगी। सरकार जल्द इस नोड पर उत्पादन शुरू कराने की मंशा से काम कर रही है। - कर्नल संजय सिंह, सीजीएम डिफेंस कॉरिडोर
फेज-2 में सब स्टेशन-लाइन को 4.73 करोड़ मिले
डिफेंस कॉरिडोर के जीटी रोड धनीपुर एयरपोर्ट से आगे विकसित हो रहे फेज-2 नोड के विद्युतीकरण के लिए 9.47 करोड़ का बजट मंजूर हुआ है। इसमें से 4.73 करोड़ रुपये जारी कर दिए गए हैं। इस बजट से कॉरिडोर परिसर में 33 केवी सब स्टेशन, 33 केवी व 22 केवी की सात किमी की लाइन, अकराबाद में इस लाइन के लिए बे का निर्माण होना है। इस विषय में सीजीएम संजय सिंह कहते हैं कि फेज 2 के लिए निवेशकों के आवेदन आने लगे हैं। कुछ काम बाकी है। जल्द वहां प्लॉट आवंटन किए जाएंगे।
इनके प्लॉट निरस्त
- 90 करोड़ के निवेश वाली नोएडा की कंपनी पी-2 लॉजिस्टिक प्राइवेट लिमिटेड, 2 हेक्टेयर का प्लॉट
- 40 करोड़ के निवेश वाली हैदराबाद की कंपनी ट्रैक ट्रिक्स ऑप्टो डायनेमिक, 1.4 हेक्टेयर का प्लॉट
- 80 करोड़ के निवेश वाली साउथ अफ्रीका की कंपनी मिल्कमोर डिफेंस प्राइवेट लिमिटेड, 4 हेक्टेयर का प्लॉट
यह है ताजा स्थिति
- 5 पर इकाइयों में उत्पादन शुरू
- 3 पर निर्माण पूरा, मार्च में उत्पादन शुरू
- 4 पर बाउंड्रीवाल पूरी, निर्माण तेज
- 6 पर बाउंड्रीवाल बनी, बाकी शुरू नहीं
- 3 पर अभी तक निर्माण ही शुरू नहीं
