सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Aligarh News ›   Ramghat Road jammed due to Road construction and uncontrolled traffic

Aligarh Traffic: फंसी एंबुलेंस, अटकी मरीजों की सांस, सड़क निर्माण-अनियंत्रित यातायात से रामघाट रोड का जाम

अमर उजाला नेटवर्क, अलीगढ़ Published by: चमन शर्मा Updated Tue, 27 Jan 2026 01:52 PM IST
विज्ञापन
सार

रामघाट रोड पर सीएम ग्रिड योजना के तहत चल रहे निर्माण कार्य ने स्थिति को बदतर बना दिया है। दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें, हॉर्न का शोर और धूल के बीच एंबुलेंस सायरन बजाती रहती हैं, लेकिन रास्ता नहीं मिलता..।

Ramghat Road jammed due to Road construction and uncontrolled traffic
रामघाट रोड पर सड़क निर्माण के दौरान लगे जाम में फंसी एंबुलेंस - फोटो : संवाद
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

अलीगढ़ शहर की लाइफ लाइन रामघाट रोड इन दिनों जाम का केंद्र बन चुका है। अनियोजित सड़क निर्माण व अनियंत्रित यातायात से रोजाना दर्जनों एंबुलेंस घंटों जाम में फंस रही हैं। गत दिनों प्रसव पीड़ा से पीड़ित महिला ने एंबुलेंस में ही बच्चे को जन्म दे दिया। अस्थमा और कार्डियक अरेस्ट के मरीज भी अस्पताल जाने के दौरान जाम में फंसकर परेशान हो रहे हैं।

Trending Videos


रामघाट रोड पर सीएम ग्रिड योजना के तहत चल रहे निर्माण कार्य ने स्थिति को बदतर बना दिया है। दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें, हॉर्न का शोर और धूल के बीच एंबुलेंस सायरन बजाती रहती हैं, लेकिन रास्ता नहीं मिलता..।

विज्ञापन
विज्ञापन
  • केस-1 गोधा की रामश्री देवी (45) को सांस लेने में दिक्कत हुई। एंबुलेंस से उन्हें दीनदयाल अस्पताल लाया जा रहा था। रामघाट रोड पर जाम के कारण उनकी सांस उखड़ने लगी। एंबुलेंस में मौजूद ईएमटी वेद प्रकाश ने चिकित्सक डॉ. रस्तोगी से फोन पर बात कर मरीज को तुरंत ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा। ईएमटी की सूझबूझ से उनकी जान बच सकी और वे अस्पताल पहुंची।
  • केस-2 खैर के गांव उमरी में चाय बनाते समय ओम प्रकाश गैस सिलिंडर की आग से झुलस गए। 108 एंबुलेंस उन्हें लेकर जिला अस्पताल के लिए रवाना हुई। सारसौल, नुमाइश मैदान और रसलगंज में जाम के कारण परेशानी हुई। एंबुलेंस कर्मियों ने बिना समय गंवाए मरीज को प्राथमिक उपचार दिया। उन्हें जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया।

मरीजों को लेकर चलने वाली एंबुलेंस आए दिन जाम में फंस रहीं हैं। गंभीर मरीजों को एंबुलेंस में प्राथमिक उपचार देकर अस्पताल पहुंचा रहे हैं, ताकि उनकी जान बच सके। हाल ही में सांस से पीड़ित व जले हुए मरीज को अस्पताल पहुंचाया गया।-मो. अरशद, प्रोग्राम मैनेजर 102 और 108 एंबुलेंस।
नगर निगम और पुलिस की संयुक्त जिम्मेदारी है कि एंबुलेंस के लिए ग्रीन कॉरिडोर बनाएं। निर्माण कार्य रात में हो और ट्रैफिक नियमों का सख्ती से पालन हो। यदि अब भी नहीं जागे, तो आने वाले दिनों में जाम में फंस कर मरीजों की जान भी जा सकती है।-गिरीश यादव, पूर्व जिलाध्यक्ष सपा।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed