{"_id":"64c2ba0357ff139253034585","slug":"requested-to-get-wife-investigation-done-by-ats-2023-07-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"Aligarh : इंटरनेट के जरिये हसीना से हुआ प्यार और फिर निकाह, अब पत्नी की ATS से जांच कराने की लगाई गुहार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Aligarh : इंटरनेट के जरिये हसीना से हुआ प्यार और फिर निकाह, अब पत्नी की ATS से जांच कराने की लगाई गुहार
अमर उजाला नेटवर्क, अलीगढ़
Published by: चमन शर्मा
Updated Fri, 28 Jul 2023 12:18 AM IST
सार
पति ने अपनी पत्नी पर आईएसआईएस से जुड़ने का संदेह जाताते हुए एसएसपी से शिकायत की है। पति ने आरोपी पत्नी की एटीएस से जांच कराने की गुहार लगाई है। मामला प्रकाश में आते ही पुलिस महकमे में सनसनी फैल गई है।
विज्ञापन
एटीएस
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
विस्तार
सीमा पार से अवैध रूप से देश में घुसने और अपने इंटरनेट प्रेमी के साथ रहने आई सीमा हैदर का मामला अभी सुर्खियों से खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। इधर, अलीगढ़ जिले में भी इससे मिलता-जुलता एक केस थाना क्वार्सी क्षेत्र में प्रकाश में आया है जिसमें शिकायतकर्ता पति ने अपनी पत्नी पर आईएसआईएस से जुड़े होने का संदेह जाताते हुए एसएसपी से शिकायत की है। पति ने आरोपी पत्नी की एटीएस से जांच कराने की गुहार लगाई है। मामला प्रकाश में आते ही पुलिस महकमे में सनसनी फैल गई है।
Trending Videos
सिराज अली निवासी दानपुर, बुलंदशहर ने अपनी पत्नी पर आईएसआईएस से जुड़े होने का शक जाहिर करते हुए एसएसपी से शिकायत की है। सिराज का कहना है इंटरनेट के जरिए उसे हसीना वाडिया से प्यार हो गया। 14 मई 2021 को दोनों ने शादी कर ली। जिसके बाद दोनों अलीगढ़ के थाना क्वार्सी क्षेत्र के नगला पटवारी में रहने लगे। हसीना ने सिराज को बताया था कि उसकी एक 12 वर्ष की बेटी भी है, जिसकी पढ़ाई देहरादून के एक स्कूल से चल रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
जब सिराज लड़की से मिलने देहरादून गया, तो लड़की अनाथ आश्रम में मिली। पति-पत्नी में आए दिन खटपट होने लगी। इसी बीच सिराज को पता लगा कि उसकी पत्नी के खाते में 21 लाख रुपये हैं। पत्नी से पूछने पर उसने बताया कि यह रकम उसके पहले पति ने तलाक के एवज में दी है।
पति का आरोप है कि उसकी पत्नी से उसके और उसकी मां के साथ मारपीट भी की। तलाशी लेने पर पता चला कि पत्नी के पास पुणे और दिल्ली के पते के दो आधार कार्ड हैं। जिसमें उसका नाम मनीषा उर्फ पूजा है। फोन पर उसके किसी मिशन पर काम करने की बात सुनी। पीड़ित पति सिराज ने एंटी टेररिस्ट स्कवार्ड, गृह मंत्रालय, डीजीपी, एसएसपी से उसकी पत्नी की जांच एटीएस से कराने की मांग की है।