{"_id":"68bd5672ffbe96e76c094f5d","slug":"rinku-singh-in-the-first-match-of-asia-cup-2025-09-07","type":"story","status":"publish","title_hn":"Asia Cup: 10 सितंबर को भारत का पहला मैच, मिल सकता है रिंकू सिंह को खेलने का मौका","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Asia Cup: 10 सितंबर को भारत का पहला मैच, मिल सकता है रिंकू सिंह को खेलने का मौका
अमर उजाला नेटवर्क, अलीगढ़
Published by: चमन शर्मा
Updated Sun, 07 Sep 2025 03:25 PM IST
विज्ञापन
सार
14 सितंबर को बहुप्रतीक्षित भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला होगा। रिंकू सिंह के भारतीय क्रिकेट टीम में इस दौरे के लिए चुने जाने से अलीगढ़ के क्रिकेट प्रेमियों में जबरदस्त उत्साह है।

रिंकू सिंह
- फोटो : PTI
विज्ञापन
विस्तार
भारतीय क्रिकेट टीम के सदस्य रिंकू सिंह एशिया कप टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में भाग लेने के संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) पहुंच गए हैं। 9 सितंबर से शुरू हो रहे इस टूर्नामेंट में भारत का पहला मैच 10 सितंबर को यूएई के साथ होगा। रिंकू को पहले मैच में ही टीम में खेलने का मौका मिल सकता है।

Trending Videos
14 सितंबर को बहुप्रतीक्षित भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला होगा। रिंकू सिंह के भारतीय क्रिकेट टीम में इस दौरे के लिए चुने जाने से अलीगढ़ के क्रिकेट प्रेमियों में जबरदस्त उत्साह है। उन्हें पूरी उम्मीद है कि रिंकू इस दौरे पर अपने बल्ले से रनों की बरसात करेंगे। इस दौरे से पहले रिंकू ने यूपी टी-20 लीग में जबरदस्त प्रदर्शन किया है और एक शतक अपने नाम किया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह रिंकू का यूपी टी-20 लीग में पहला शतक है। पूरे टूर्नामेंट में रिंकू ने 62 के औसत से 9 मैच में 372 रन बनाए हैं। इसमें दो अर्ध शतक भी शामिल हैं। इसको देखते हुए क्रिकेट प्रेमियों को रिंकू से एशिया कप में भी उम्मीदें बढ़ गई हैं। रिंकू के कोच मसूद अमीनी कहते हैं कि रिंकू इस समय अपने सबसे अच्छी फार्म में हैं। एशिया कप में उनसे बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है। गौरतलब है कि रिंकू सिंह का जन्म 12 अक्तूबर 1997 को अलीगढ़ के बेहद साधारण परिवार में हुआ था।