सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Aligarh News ›   Social media influencer told the power of vote

Lok Sabha Election: सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर ने बताई वोट की ताकत, संवाद में रखी अपनी राय

अमर उजाला नेटवर्क, अलीगढ़ Published by: चमन शर्मा Updated Sat, 20 Apr 2024 10:38 PM IST
सार

अमर उजाला के तालानगरी कार्यालय में शहर के कुछ सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर व यूट्यूबर ने लोकसभा चुनाव को लेकर अपनी राय रखी। उन्होंने कहा कि हमें अपने मत को अपनी ताकत समझकर मतदान में हिस्सा लेना चाहिए।

विज्ञापन
Social media influencer told the power of vote
अमर उजाला संवाद कार्यक्रम में प्रतिभाग करते सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर - फोटो : संवाद
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

सोशल मीडिया के अलग अलग प्लेटफार्म पर यूट्यूबर एवं इंफ्लूएंसर काफी सक्रिय हैं। इनकी पहचान कविता, कहानी लिखने-पढ़ने से लेकर रील्स, मीम्स, कार्टून, स्टैंडअप कॉमेडी, लोकगीत, संगीत एवं धर्म-कर्म के क्षेत्र में है। 20 अप्रैल को अमर उजाला के तालानगरी कार्यालय में शहर के कुछ सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर व यूट्यूबर ने लोकसभा चुनाव को लेकर अपनी राय रखी। उन्होंने कहा कि हमें अपने मत को अपनी ताकत समझकर मतदान में हिस्सा लेना चाहिए। 

Trending Videos

विज्ञापन
विज्ञापन
  • एएमयू से पीएचडी कर रहे व सोशल मीडिया पर सक्रिय दिवाकर राघव ने अमर उजाला के अभियान को सराहते हुए कहा कि लोकतंत्र के पर्व पर इस बार 26 अप्रैल को अपने मताधिकार का जरूर प्रयोग करें, जिससे मतदान का प्रतिशत बढ़ सके। 
  • ब्लॉगर गुनगुन शर्मा का कहना था कि सही सरकार व सही जनप्रतिनिधि के चयन के लिए हमें अवश्य मतदान करना चाहिए। 
  • ब्लॉगर प्रीति चौधरी ने कहा कि बेहतर सरकार के लिए हम सबको मतदान करना चाहिए। 
  • सोशल मीडिया से जुड़े आशीष ने कहा कि वे विकास के नाम पर वोट करेंगे। 
  • तुषार शर्मा का कहना था कि अच्छे प्रत्याशी व पार्टी के पक्ष में वोट करेंगे। 
  • मनीष प्रजापति ने कहा कि प्रत्याशी ऐसा हो जो सबकी सुने। 
  • कौशल पंडित ने कहा कि इस बार वोट उसको जो उनके मुद्दों पर खरे उतरेंगे। 
  • इंफ्लूएंसर कपिल शर्मा का कहना था कि पहली बार किसी प्रत्याशी को चुनने का अवसर मिला है। कसौटियों पर खरे उतरने वाले प्रतिनिधि को इस बार चुनेंगे। 
  • ब्लॉगर संजय सारस्वत कहते हैं कि चुनाव के दिन सारे काम छोड़कर हमें देश के जिम्मेदार मतदाता के रूप में अपनी भूमिका को अदा करना चाहिए। मतदान दिवस को अवकाश दिवस के रूप में न मनाएं, मतदान करने जरूर जाएं। सांसद को जनसंवाद भी करना चाहिए। 
  • ब्लॉगर नूतन सारस्वत कहतीं हैं कि वोट हर किसी को देना चाहिए। सांसद ऐसा हो जो जनता की समस्याओं को दूर कराए। 
  • हेल्थ एंड फिटनेस से जुड़े इंफ्लूएंसर लक्ष्य प्रताप सिंह बोले-वोट जरूर डालना चाहिए, तभी आप अपने प्रतिनिधि को कुछ कह सकते हैं। शहर में ड्रेनेज सिस्टम ठीक होना चाहिए। थोड़ी सी बारिश में ही शहर में जलभराव हो जाता है। इन समस्याओं का समाधान कराने वाला सांसद हो। प्रत्यूश कुमार ने युवाओं से अपने हक पाने के लिए मतदान करने की अपील की। 
  • ब्लॉगर अर्पित शर्मा कहते हैं कि मतदान जरूर करें। जो समाजहित में कार्य करें ऐसा सांसद चुनें। 
  • इंफ्लूएंसर जसपाल सिंह कहते हैं कि सासंद ऐसा हो, जो सबकी सुने और समस्याओं का समाधान कराए। 
  • विशाल सिंह कहते हैं कि जो भी सांसद बने वो शहर के विकास के ट्रैक पर लाए। 
  • फैशन से जुड़ी इंफ्लूएंसर शफीना वारिसी ने कहा कि हम अच्छा प्रतिनिधि चुनें। जो युवाओं के हित में कार्य करे। 
  • लाइफ स्टाइल व फैशन में काम कर रहीं महक यादव ने कहा कि जो जनता के हित में काम करें उसको ही वोट दें। 
  • सोशल मीडिया पर इवेंट प्लानर अनुज शर्मा का कहना था कि पिछले पांच साल में कराए गए कार्यों की समीक्षा करते हुए मतदान करेंगे। 
  • हर्ष प्रजापति ने कहा कि वे चुनाव में इस बार शहर में अच्छे कार्यों एवं विकास पर ध्यान देने वाले प्रतिनिधि को चुनेंगे। कमल नागर बोले कि मतदान उसके पक्ष में करेंगे, जो देश को आगे बढ़ाने व जीडीपी दर को बढ़ाने का काम करें। 
  • इंफ्लूएंसर चेतन वार्ष्णेय, दीपाली वार्ष्णेय, वैष्णवी यादव, विशाल चौधरी, अमीमा का कहना था कि सांसद समस्याओं का प्रभावी समाधान कराए। 

राज नारायण संबोधित करते हुए
आज खत्म हो रही है सादगीपूर्ण राजनीति, वादा करें तो निभाएं जरूर  
इंफ्लूएंसर एवं यूट्यूबर राजनारायण सिंह ने कहा कि राजनीति में सादगी खत्म हो रही है। उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री व गुलजारी नंदा से जुड़े हुए दो प्रसंग के जरिए इसे स्पष्ट किया। बोले वादों के अनुसार जमीन पर काम नहीं होता है। आज का आदमी चाहता है कि जैसा आप वादा करें, उसे निभाए जरूर। राजनीति में पारदर्शिता बनी रहे। इसलिए इस बार मतदान करने का ऐसा रिकार्ड बनाएं कि दूसरे लोग भी अलीगढ़ से प्रेरणा लें सकें।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed