{"_id":"69633759fd75410ccc0174b0","slug":"sunshine-in-aligarh-2026-01-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"Aligarh Weather: 12 दिनों के बाद खिली धूप, ठिठुरन से मिली राहत, बाजारों और पार्कों में लौटी रौनक","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Aligarh Weather: 12 दिनों के बाद खिली धूप, ठिठुरन से मिली राहत, बाजारों और पार्कों में लौटी रौनक
अमर उजाला नेटवर्क, अलीगढ़
Published by: चमन शर्मा
Updated Sun, 11 Jan 2026 11:08 AM IST
विज्ञापन
सार
आने वाले कुछ दिनों तक राहत का यह सिलसिला जारी रह सकता है। हालांकि जनवरी का महीना अभी बाकी है। आने वाले दिनों में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से मौसम एक बार फिर करवट ले सकता है।
धूप निकलने के बाद जवाहर पार्क में झूलों पर मस्ती करते बच्चे
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
करीब दो हफ्तों से हाड़ कंपाने वाली ठंड और घने कोहरे की चादर में लिपटे अलीगढ़ के लोगों के लिए 10 जनवरी की सुबह एक नई उम्मीद लेकर आई। 12 दिनों के लंबे इंतजार के बाद धूप निकलने पर लोगों को ठिठुरन से राहत मिली। 24 घंटे के अंदर न्यूनतम तापमान में 3.6 और अधिकतम में 6.2 डिग्री की वृद्धि हुई। यह राहत धूप खिलने और बर्फीली हवाओं की गति थमने के कारण मिली है। 11 जनवरी को भी सुबह से ही धूप खिली रही।
Trending Videos
मौसम विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटों के भीतर तापमान में उछाल देखने को मिला है। शुक्रवार को जहां लोग बर्फीली हवाओं और ठिठुरन से बेहाल थे, वहीं शनिवार को धूप खिलते ही फिजा बदल गई। शुक्रवार के 15.8 डिग्री के मुकाबले शनिवार को यह 22 डिग्री तक जा पहुंचा। न्यूनतम तापमान 3.4 डिग्री से बढ़कर सात डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया। इससे रात की गलन में भी कमी आई।
विज्ञापन
विज्ञापन
बाजारों और पार्कों में लौटी रौनक
दिन भर खिली चटख धूप का असर शहर की सड़कों पर भी दिखाई दिया। पिछले कई दिनों से सन्नाटे में डूबे रहने वाले पार्क और सार्वजनिक स्थानों पर लोग धूप सेंकते नजर आए। छतों पर महिलाओं की चहल-पहल दिखी तो वहीं बाजारों में भी ग्राहकों की संख्या में इजाफा हुआ।
अभी राहत बरकरार, पर सावधानी भी जरूरी
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के भूगोल विभाग के वैज्ञानिक प्रो. अतीक अहमद कहते हैं कि आने वाले कुछ दिनों तक राहत का यह सिलसिला जारी रह सकता है। हालांकि जनवरी का महीना अभी बाकी है। आने वाले दिनों में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से मौसम एक बार फिर करवट ले सकता है।