UP Elections 2022: अलीगढ़ में अगले दो दिन केंद्रीय मंत्री, मुख्यमंत्री, रालोद अध्यक्ष समेत कई अन्य दिग्गज डालेंगे डेरा
शहर विधानसभा क्षेत्र में वैश्य मतदाताओं पर डोरे डालने के लिए केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल सोमवार को पहुंच रहे हैं। बसपा के राष्ट्रीय महासचिव सतीश मिश्रा को बुलाने की कोशिश हो रही है।

विस्तार
सियासी समर अपने शबाब पर है। पिछले दो दिन से जिले के रण को मथने के लिए हर दल जुटा हुआ है। रविवार को भी जिले में प्रदेश के मुख्यमंत्री और बसपा अध्यक्ष रहीं। इससे एक दिन पहले प्रियंका, अखिलेश दौरा कर चुके हैं। अब प्रचार में सिर्फ सोमवार व मंगलवार का दिन रह गया है। इन दो दिनों में सभी दल और सभी प्रत्याशी एड़ी चोटी का जोर लगाने को प्रयासरत हैं।

शनिवार को कांग्रेस व सपा के स्टार प्रचारकों के बाद रविवार को बसपा, भाजपा एवं आप के स्टार प्रचारकों ने दौरा किया। चूंकि, दस फरवरी को मतदान होना है। इससे 48 घंटे पहले चुनाव प्रचार थम जाना है। इसके मद्देनजर अगले दो दिन में सत्ताधारी भाजपा समेत अन्य दल और उनके स्टार प्रचारकों का जमावड़ा लगने जा रहा है। शहर विधानसभा क्षेत्र में वैश्य मतदाताओं पर डोरे डालने के लिए केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल सोमवार को पहुंच रहे हैं। बसपा के राष्ट्रीय महासचिव सतीश मिश्रा को बुलाने की कोशिश हो रही है।
मंगलवार को पहुंचेंगे सीएम योगी और रालोद प्रमुख जयंत चौधरी
मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खैर व इगलास प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभा को संबोधित करने वाले हैं। इसी दिन राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष जयंत चौधरी भी खैर विधानसभा प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा करेंगे। आम आदमी पार्टी की ओर से भी कुछ दिग्गज आ सकते हैं तो समाजवादी पार्टी संगठन के पदाधिकारी भी लगातार सक्रिय हैं।