{"_id":"67cfd0cfffb1148fea0bb663","slug":"up-minister-raghuraj-singh-controversial-statement-that-whoever-wants-to-avoid-holi-colours-should-wear-hijab-2025-03-11","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"UP: 'जिनको होली के रंग से बचना है वो तिरपाल का हिजाब पहन लें', भाजपा नेता रघुराज सिंह का विवादित बयान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: 'जिनको होली के रंग से बचना है वो तिरपाल का हिजाब पहन लें', भाजपा नेता रघुराज सिंह का विवादित बयान
अमर उजाला नेटवर्क, अलीगढ़
Published by: शाहरुख खान
Updated Tue, 11 Mar 2025 11:40 AM IST
विज्ञापन
सार
इस बार होली का पर्व और जुमे एक ही दिन पड़ रहा है। जुमे की नाम के समय को लेकर यूपी में घमासान मचा है। भाजपा नेता रघुराज सिंह ने कहा कि तिरपाल का हिजाब पहने वाले की वजह उनकी टोपी और सफेद कपड़े रंग से बचे रहेंगे।

उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष रघुराज सिंह
- फोटो : वीडियो ग्रैब
विज्ञापन
विस्तार
उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष रघुराज सिंह ने होली और जुमे को लेकर विवादित बयान दिया है। रघुराज सिंह ने बयान दिया है कि होली पर रंग से बचना है तो तिरपाल का हिजाब पहनकर घर से बाहर निकलें। उन्होंने कहा कि जैसे होली पर मस्जिद को तिरपाल से ढंका जाता है और महिलाएं हिजाब पहनती हैं, वैसे ही नमाजी तिरपाल का हिजाब पहनकर घर से निकलें।
दरअसल, इस बार होली का पर्व और जुमे एक ही दिन पड़ रहा है। जुमे की नाम के समय को लेकर यूपी में घमासान मचा है। भाजपा नेता रघुराज सिंह ने कहा कि तिरपाल का हिजाब पहने वाले की वजह उनकी टोपी और सफेद कपड़े रंग से बचे रहेंगे। होली खेलने वाले रंग डालते वक्त यह नहीं देखते कि रंग कितनी दूर तक जाएगा।
इसलिए होली वाले दिन सफेद टोपी वाले तिरपाल का हिजाब पहनकर घर से बाहर निकलें। इस दौरान उन्होंने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में होली खेलने और राम मंदिर बनवाने को लेकर भी बयान दिया। उन्होंने कहा कि एएमयू में राम मंदिर बनवाने के लिए पूरी संपत्ति लगा दूंगा। पहली ईंट मैं रखूंगा।

Trending Videos
दरअसल, इस बार होली का पर्व और जुमे एक ही दिन पड़ रहा है। जुमे की नाम के समय को लेकर यूपी में घमासान मचा है। भाजपा नेता रघुराज सिंह ने कहा कि तिरपाल का हिजाब पहने वाले की वजह उनकी टोपी और सफेद कपड़े रंग से बचे रहेंगे। होली खेलने वाले रंग डालते वक्त यह नहीं देखते कि रंग कितनी दूर तक जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसलिए होली वाले दिन सफेद टोपी वाले तिरपाल का हिजाब पहनकर घर से बाहर निकलें। इस दौरान उन्होंने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में होली खेलने और राम मंदिर बनवाने को लेकर भी बयान दिया। उन्होंने कहा कि एएमयू में राम मंदिर बनवाने के लिए पूरी संपत्ति लगा दूंगा। पहली ईंट मैं रखूंगा।