{"_id":"68230ba2c7fed9248b03a1cd","slug":"wedding-procession-bus-collided-with-a-tractor-trolley-2025-05-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Aligarh News: हाईवे पर खड़ी ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकराई बरात की बस, छह बराती जख्मी, सभी खतरे से बाहर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Aligarh News: हाईवे पर खड़ी ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकराई बरात की बस, छह बराती जख्मी, सभी खतरे से बाहर
अमर उजाला नेटवर्क, अलीगढ़
Published by: चमन शर्मा
Updated Tue, 13 May 2025 02:36 PM IST
विज्ञापन
सार
बरातियों से भरी बस सड़क किनारे खड़ी ट्रैक्टर-ट्रॉली में घुस गई। हादसे में छह बराती घायल हो गए। बाद में अन्य बरातियों को लेकर बस रवाना हो गई।

ट्रैक्टर-ट्रॉली से भिड़ी बरात की बस
- फोटो : वीडियो ग्रैब

विस्तार
अलीगढ़ के महुआ खेड़ा क्षेत्र में कानपुर हाईवे के बौनेर तिराहे पर 12 मई देर शाम बरात लेकर जा रही वॉल्वो बस सड़क पर खड़ी ट्रैक्टर-ट्रॉली में जा घुसी। इससे बरातियों में चीख पुकार मच गई। हादसे में छह बरातियों को हल्की-फुल्की चोटें आईं। उन्हें पास के ही निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
विज्ञापन
Trending Videos
शाहजमाल इलाके से सोमवार शाम बरात कासगंज जा रही थी। देर शाम करीब आठ बजे बस बौनेर तिराहे पर खड़े एक ट्रैक्टर ट्रॉली में पीछे से जा टकराई। टायर पंक्चर होने के कारण ट्रैक्टर ट्रॉली सड़क पर खड़ी थी। चालक पंक्चर ठीक करा रहा था।
विज्ञापन
विज्ञापन
सूचना पर गांधीपार्क व महुआ खेड़ा दोनों थानों की पुलिस आ गई। बाद में अन्य बरातियों को लेकर बस रवाना हो गई। सीओ द्वितीय राजीव द्विवेदी के अनुसार सभी घायल खतरे से बाहर हैं। उपचार के बाद उन्हें घर भेजा जा रहा है।