{"_id":"6935e9c7ee1ca8764f0301e4","slug":"youth-killed-two-injured-in-bike-moped-collision-aligarh-news-c-117-1-sali1021-101571-2025-12-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Aligarh Accident: बाइक और मोपेड में सामने से टक्कर, युवक की मौत, दो लोग गंभीर रूप से घायल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Aligarh Accident: बाइक और मोपेड में सामने से टक्कर, युवक की मौत, दो लोग गंभीर रूप से घायल
अमर उजाला नेटवर्क, अलीगढ़
Updated Mon, 08 Dec 2025 02:25 AM IST
सार
शिवम उर्फ छोटू उर्फ बिसंबर अपने लिए दवा लाने बाइक से बरौली गए थे। वहां से लौटते समय सामने से आ रही मोपेड से उनकी बाइक की जबरदस्त टक्कर हो गई। इसमें सड़क पर गिरते ही शिवम की मौके पर मौत हो गई।
विज्ञापन
सड़क हादसा
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
7 दिसंबर की शाम करीब चार बजे गांव परतापुर-बरौली के बीच बाइक और मोपेड में सामने से टक्कर हो गई। हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई, जबकि मोपेड सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। उन्हें जेएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।
Trending Videos
गांव परतापुर निवासी 26 वर्षीय शिवम उर्फ छोटू उर्फ बिसंबर 7 दिसंबर को अपने लिए दवा लाने बाइक से बरौली गए थे। वहां से लौटते समय कटरा रोड पर गांव परतापुर और बरौली के बीच पहुंचे तभी सामने से आ रही मोपेड से उनकी बाइक की जबरदस्त टक्कर हो गई। इसमें सड़क पर गिरते ही शिवम की मौके पर मौत हो गई। वहीं टकराकर गिरे मोपेड सवार सूरज और पुष्पेंद्र भी गंभीर रूप से घायल हो गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
राहगीर की सूचना पर पहुंचे पुलिस कर्मियों ने दोनों घायलों को जेएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। खबर पाकर उनके परिजन भी पहुंच गए थे। वहीं शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। परिजन के अनुसार शिवम पांच भाइयों में चौथे नंबर पर थे। करीब साल भर पहले ही उनकी शादी हुई थी। उनकी मौत से पत्नी सहित परिजन का रो-रोकर बुरा हाल था। गभाना थाना पुलिस के अनुसार अभी मामले में तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।