{"_id":"6935a771105666b8550d0c74","slug":"passenger-dies-of-heart-attack-at-aligarh-railway-station-2025-12-07","type":"story","status":"publish","title_hn":"Aligarh: टंकी से पानी भरते यात्री को पड़ा दिल का दोरा, प्लेटफार्म पर गिरा, यात्रियों ने दी सीपीआर, बच न सका","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Aligarh: टंकी से पानी भरते यात्री को पड़ा दिल का दोरा, प्लेटफार्म पर गिरा, यात्रियों ने दी सीपीआर, बच न सका
अमर उजाला नेटवर्क, अलीगढ़
Published by: चमन शर्मा
Updated Mon, 08 Dec 2025 02:43 AM IST
सार
प्यास लगने पर शंकर लाल जीआरपी थाने के बाहर लगी टंकी से बोतल में पानी भर रहे थे। तभी उन्हें अचानक हार्ट अटैक आया।
विज्ञापन
मृतक शंकर लाल
- फोटो : फाइल फोटो
विज्ञापन
विस्तार
अलीगढ़ रेलवे स्टेशन पर रविवार को टंकी से पानी भरते समय एक यात्री को दिल का दौरा पड़ गया। वह प्लेटफार्म पर गिर पड़ा। कई यात्रियों ने सीपीआर देकर यात्री को बचाने का प्रयास किया और अस्पताल भी भिजवाया, लेकिन जान नहीं बच सकी।
Trending Videos
फिरोजाबाद के थाना टूंडला के मोहल्ला माता वाली गली निवासी शंकर लाल (55) गाजियाबाद में एक फैक्टरी में खराद मशीन मिस्त्री थे। वह पत्नी गंगा देवी के साथ गाजियाबाद में रहते थे। दंपती 7 दिसंबर को दोपहर टूंडला जाने के लिए अलीगढ़ स्टेशन पहुंचे। दोपहर 03:40 बजे प्यास लगने पर शंकर लाल जीआरपी थाने के बाहर लगी टंकी से बोतल में पानी भर रहे थे। तभी उन्हें अचानक हार्ट अटैक आया। वह प्लेटफॉर्म पर गिर पड़े।
विज्ञापन
विज्ञापन
तभी स्टेशन पर दुकान चलाने वाले व मेडिकल क्षेत्र से जुड़े शुभम वाधवा के अलावा गाजियाबाद से डीपीटी (डिप्लोमा इन फिजियोथेरेपी) का कोर्स कर रहीं फिरोजाबाद के मठ मंदिर मोहल्ला निवासी रोजी ने सीपीआर देने की कोशिश की। मौके पर रेलवे अस्पताल के चिकित्सक व एंबुलेंस उपलब्ध न होने पर जीआरपी व आरपीएफ के जवान शंकर लाल को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। जीआरपी के प्रभारी निरीक्षक संदीप तोमर ने बताया कि चिकित्सकों ने बताया कि शंकर लाल की अस्पताल पहुंचने से पहले ही मौत हो चुकी थी।
हम अलीगढ़ पहुंच गए हैं, कुछ देर में चल पड़ेंगे
ऑटो चलाने वाले शंकर लाल के बड़े बेटे दीपक व मोनू ने बताया कि पिता शंकर लाल ने अलीगढ़ पहुंचकर फोन पर बताया था कि हम अलीगढ़ आ गए हैं। अभी ट्रेन कुछ देर में आ जाएगी, इसके बाद टूंडला के लिए चल पडेंगे। उन्हें नहीं पता था कि यह उनका अंतिम फोन है। करीब 15 मिनट बाद ही मां गंगा देवी ने पिता की हार्ट अटैक से मौत हो जाने की फोन पर सूचना दी।