सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Prayagraj News ›   SSC CGL Result 2020 in Hindi: 1.25 lakh successful in SSC CGL 2019 Tier-1

एसएससी सीजीएल 2019 टियर-1 में 1.25 लाख सफल

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, प्रयागराज Published by: विनोद सिंह Updated Thu, 02 Jul 2020 01:05 AM IST
विज्ञापन
SSC CGL Result 2020 in Hindi: 1.25 lakh successful in SSC CGL 2019 Tier-1
प्रतिकात्मक रूप - फोटो : Social Media
विज्ञापन
    Trending Videos
  • इस साल मार्च में हुई थी परीक्षा, शामिल हुए थे 9.78 लाख अभ्यर्थी


प्रयागराज। कर्मचारी चयन आयोग( एसएससी) ने संयुक्त स्नातक स्तरीय (सीजीएल) परीक्षा-2019 टियर-1 का परिणाम घोषित कर दिया है। लंबे समय से परीक्षा परिणाम का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों को बड़ी राहत मिली है। सीजीएल परीक्षा में कुल 1,25,279 अभ्यर्थी सफल हुए हैं। 


आयोग की ओर से तीन से नौ मार्च 2020 के बीच हुई टियर-1 की परीक्षा में देश भर में कुल 9,78,103 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। दूसरे चरण अर्थात टियर-2 और टियर-3 परीक्षा की संभावित तिथि 12 से 15 अक्तूबर 2020 और एक नवंबर 2020 रखी गई है। परीक्षा तिथि पर निर्णय कोविड-19 की परिस्थितियों को देखते हुए लिया जाएगा।

विज्ञापन
विज्ञापन



एसएससी की ओर से परिणाम तीन अलग-अलग सूची में जारी किया गया है। पहली सूची में असिस्टेंट ऑडिट ऑफिसर और असिस्टेंट एकाउंट आफिसर के पद के लिए कुल 8951 अभ्यर्थी सफल हुए हैं। दूसरी सूची में जूनियर स्टैटिकल ऑफिसर और स्टैटिकल इनवेस्टिगेटर ग्रेड-2 के लिए कुल 19391 अभ्यर्थी सफल हुए हैं, जबकि तीसरी सूची में दूसरे अन्य पदों के लिए कुल मिलाकर 125279 अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए हैं। सीजीएल टियर-1 परीक्षा में सफल अभ्यर्थी परिणाम आयोग की वेबसाइट पर नंबर सात जुलाई से छह अगस्त 2020 के बीच देख सकते हैं। 


एसएससी मध्य क्षेत्र के निदेशक राहुल सचान ने बताया कि पहली सूची में असिस्टेंट ऑडिट ऑफिसर और असिस्टेंट एकाउंट आफिसर पद के लिए सफल 8951अभ्यर्थियों को टियर-2 में पहले, दूसरे और चौथे प्रश्नपत्र की परीक्षा के साथ टियर-3 की परीक्षा देनी होगी। दूसरी सूची में सफल जूनियर स्टैटिकल ऑफिसर और स्टैटिकल इनवेस्टिगेटर ग्रेड-2 पद के लिए कुल 19391 अभ्यर्थियों को टियर-2 में पहले, दूसरे और तीसरे प्रश्नपत्र के साथ टियर-3 की परीक्षा में शामिल होना होगा।

तीसरी सूची में सफल 125279 अभ्यर्थियों को ऑडिट ऑफिसर और असिस्टेंट एकाउंट, जूनियर स्टैटिकल ऑफिसर और स्टैटिकल इनवेस्टिगेटर ग्रेड-2 आफिसर के पदों के अतिरिक्त शेष अन्य पदों के लिए टियर-2 परीक्षा में पहले, दूसरे एवं तीसरे प्रश्नपत्र की परीक्षा में शामिल होना होगा। तीसरी सूची में सफल अभ्यर्थियों को सीधे टियर-2 की परीक्षा के बाद अंतिम चयन हो जाएगा। उन्हें टियर-3 की परीक्षा में शामिल नहीं होना है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed