{"_id":"617d7230e6040042530a4ff1","slug":"23-new-dengue-positives-found-number-reached-686","type":"story","status":"publish","title_hn":"प्रयागराज : डेंगू के 23 नए पॉजिटिव मिले, संख्या पहुंची 686","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
प्रयागराज : डेंगू के 23 नए पॉजिटिव मिले, संख्या पहुंची 686
अमर उजाला ब्यूरो, प्रयागराज
Published by: विनोद सिंह
Updated Sat, 30 Oct 2021 09:56 PM IST
विज्ञापन

डेंगू
- फोटो : amar ujala
जिले में डेंगू का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। शनिवार को भी इसके 23 नए पॉजिटिव मिले हैं। इससे जिले में कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 686 हो गई है। इसमें शहर के 483 और ग्रामीण क्षेत्र से 203 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं।
मलेरिया विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक शनिवार को करछना में दो लोग पॉजिटिव पॉए गए हैं। इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में सैदाबाद, चाका, रामनगर, फूलपुर, हंडिया, प्रतापपुर, मेजा और मांडा से एक-एक पॉजिटिव पाए गए हैं। जबकि शहर में राजापुर, गोविंदपुर, कालिंदीपुरम, तेलियरगंज, झूंसी, नेवादा, सलोरी, शिवकुटी, सादियाबाद, त्रिवेणीपुरम, मम्फोर्डगंज, कैलाशपुरी, लूकरगंज एक-एक संक्रमित पाए गए हैं। मलेरियाधिकारी ने बताया कि जहां से भी डेंगू के संक्रमित पाए गए हैं, उन इलाकों में निरोधात्मक कार्रवाई कराई जाएगी। इसके लिए पूरा प्लान बना लिया गया है।
बेली में कल से सुबह आठ से रात 10 बजे तक लगेगा कोरोना का टीका
बेली अस्पताल में सोमवार एक नवंबर से सुबह आठ बजे से रात 10 बजे तक कोरोना का टीका लगाया जाएगा। इस संबंध में शासन की ओर से निर्देश आया है। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. तीरथलाल ने बताया कि यह व्यवस्था अकेले बेली अस्पताल में रहेगी। इसे ट्रायल के तौर पर शुरू किया जा रहा है।
लोग यहां सुबह आठ बजे से रात 10 बजे तक टीका लगवा सकेंगे। अभी तब बेली अस्पताल में और सेंटर्स की तरह सुबह 10 बजे से शाम चार बजे तक टीका लगाया जा रहा था। उन्होंने बताया कि शनिवार को हुए टीकाकरण अभियान में कुल 9416 लोगों को टीका लगाया गया है। उधर, शनिवार को जिले में 3986 लोगों की कोरोना की जांच कराई गई लेकिन कोई भी नया संक्रमित नहीं मिला।
विज्ञापन

Trending Videos
मलेरिया विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक शनिवार को करछना में दो लोग पॉजिटिव पॉए गए हैं। इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में सैदाबाद, चाका, रामनगर, फूलपुर, हंडिया, प्रतापपुर, मेजा और मांडा से एक-एक पॉजिटिव पाए गए हैं। जबकि शहर में राजापुर, गोविंदपुर, कालिंदीपुरम, तेलियरगंज, झूंसी, नेवादा, सलोरी, शिवकुटी, सादियाबाद, त्रिवेणीपुरम, मम्फोर्डगंज, कैलाशपुरी, लूकरगंज एक-एक संक्रमित पाए गए हैं। मलेरियाधिकारी ने बताया कि जहां से भी डेंगू के संक्रमित पाए गए हैं, उन इलाकों में निरोधात्मक कार्रवाई कराई जाएगी। इसके लिए पूरा प्लान बना लिया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
बेली में कल से सुबह आठ से रात 10 बजे तक लगेगा कोरोना का टीका
बेली अस्पताल में सोमवार एक नवंबर से सुबह आठ बजे से रात 10 बजे तक कोरोना का टीका लगाया जाएगा। इस संबंध में शासन की ओर से निर्देश आया है। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. तीरथलाल ने बताया कि यह व्यवस्था अकेले बेली अस्पताल में रहेगी। इसे ट्रायल के तौर पर शुरू किया जा रहा है।
लोग यहां सुबह आठ बजे से रात 10 बजे तक टीका लगवा सकेंगे। अभी तब बेली अस्पताल में और सेंटर्स की तरह सुबह 10 बजे से शाम चार बजे तक टीका लगाया जा रहा था। उन्होंने बताया कि शनिवार को हुए टीकाकरण अभियान में कुल 9416 लोगों को टीका लगाया गया है। उधर, शनिवार को जिले में 3986 लोगों की कोरोना की जांच कराई गई लेकिन कोई भी नया संक्रमित नहीं मिला।