सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Prayagraj News ›   250 CCTV cameras will be installed in 41 police station areas for Kanwar Yatra, one lane of the highway will b

Sawan : कांवड़ यात्रा के लिए 41 थाना क्षेत्रों में लगेंगे 250 सीसीटीवी कैमरे, हाईवे की एक लेन रहेगी सुरक्षित

अमर उजाला नेटवर्क, प्रयागराज Published by: विनोद सिंह Updated Wed, 09 Jul 2025 05:11 PM IST
विज्ञापन
सार

श्रावण मास में कांवड़ यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुगम आवाजाही सुनिश्चित करने के लिए प्रयागराज पुलिस प्रशासन ने व्यापक इंतजाम किए हैं। जिले के सभी 41 थाना क्षेत्रों में कांवड़ मार्गों पर कुल 250 से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे।

250 CCTV cameras will be installed in 41 police station areas for Kanwar Yatra, one lane of the highway will b
प्रयागराज-वाराणसी हाईवे पर एक लेन को कांवड़ियों के लिए सुरक्षित करने की तैयारी शुरू कर दी गई है। - फोटो : अमर उजाला।
loader

विस्तार
Follow Us

श्रावण मास में कांवड़ यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुगम आवाजाही सुनिश्चित करने के लिए प्रयागराज पुलिस प्रशासन ने व्यापक इंतजाम किए हैं। जिले के सभी 41 थाना क्षेत्रों में कांवड़ मार्गों पर कुल 250 से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। इसके अलावा जल पुलिस, डायल 112 और स्थानीय पुलिस को भी सतर्क कर तैनात किया जा रहा है।

विज्ञापन
Trending Videos

सोमवार देर रात हुई बैठक में पुलिस आयुक्त जोगेंद्र कुमार ने जिले भर के सभी थानेदारों के साथ सुरक्षा तैयारियों की समीक्षा की और आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी थानेदार अपने-अपने क्षेत्रों में ढाबों, जलपान गृहों, प्रमुख चौराहों और भीड़भाड़ वाले स्थलों पर सीसीटीवी कैमरे लगवाकर निरंतर निगरानी सुनिश्चित करें।

विज्ञापन
विज्ञापन

बैरिकेडिंग से लेकर गश्त तक का निर्देश

सभी थाना क्षेत्रों में कांवड़ यात्रा के मार्गों पर बैरिकेडिंग कराने का निर्देश दिया गया है, ताकि कांवड़ियों की आवाजाही में किसी प्रकार की अव्यवस्था न हो। पुलिस आयुक्त ने यह भी कहा कि सभी संवेदनशील और अति संवेदनशील स्थानों पर डायल 112 के वाहनों के साथ पुलिस बल की तैनाती की रहेगी। इसके साथ ही नियमित गश्त भी होगी।


घाटों पर भी बढ़ाई गई सुरक्षा

गंगा किनारे स्थित प्रमुख घाटों जैसे सरस्वती घाट, दशाश्वमेध घाट, संगम और अरैल घाट आदि पर जल पुलिस की तैनाती कर दी गई है। जल पुलिस की टीमें मोटरबोट और सुरक्षा उपकरणों के साथ निरंतर निगरानी कर रही हैं। कांवड़ियों को सुरक्षित स्नान, जलभराव से बचाव और सुगम यात्रा की सुविधा मिल सके, इसके लिए प्रशासन की ओर से घाटों की सफाई के साथ ही यहां बैरिकेडिंग और लाइटिंग की व्यवस्था भी कराई जा रही है।

वरिष्ठ अधिकारियों की निगरानी के साथ अतिरिक्त बल की मांग

पुलिस कमिश्नरेट की ओर से बताया गया कि सुरक्षा व्यवस्था की निरंतर निगरानी वरिष्ठ अधिकारी स्वयं करेंगे। समय-समय पर निरीक्षण, गश्त और चेकिंग की जाएगी। इसके साथ ही अतिरिक्त पुलिस बल की मांग भी की गई है, जिसे आगामी दिनों में तैनात किया जाएगा।

निगरानी और सुरक्षा व्यवस्था के मुख्य बिंदु

  • सोमवार देर रात हुई बैठक में सुरक्षा को लेकर दिए गए निर्देश।
  • 41 थाना क्षेत्रों में 250 से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगेंगे।
  • जल पुलिस की मोटरबोट के साथ घाटों पर विशेष तैनाती।
  • सभी प्रमुख मार्गों पर बैरिकेडिंग होगी।
  • डायल 112 के वाहन लगातार गश्त करेंगे।
  • हर थाना प्रभारी के पास रहेगी अपने क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी।
  • उच्चाधिकारियों की ओर से नियमित निरीक्षण और चेकिंग की जाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed