Prayagraj News : जंक्शन पर रेलकर्मी की हत्या के बाद मानसिक विक्षिप्त युवक ने ट्रेन के आगे कूदकर दी जान
जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर सात-आठ पर मंगलवार रात सनसनीखेज वारदात हुई। एक मानसिक विक्षिप्त व्यक्ति ने ड्यूटी पर तैनात रेलकर्मी अमित कुमार पटेल (25) के सिर पर रॉड मारकर उनकी हत्या कर दी।


विस्तार
जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर सात-आठ पर मंगलवार रात सनसनीखेज वारदात हुई। एक मानसिक विक्षिप्त व्यक्ति ने ड्यूटी पर तैनात रेलकर्मी अमित कुमार पटेल (25) के सिर पर रॉड मारकर उनकी हत्या कर दी। बीच-बचाव करने पहुंचे आरपीएफ जवान पर भी उसने हमला कर दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। इसके बाद हमलावर ने खुद ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी। खबर लिखे जाने तक उसकी पहचान नहीं हो सकी थी।
घटना रात करीब 9:20 बजे की है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक प्लेटफॉर्म नंबर सात-आठ पर आउटर की ओर से एक अज्ञात व्यक्ति हाथ में लोहे की रॉड लेकर आया। वहां पहुंचते ही उसने प्लेटफॉर्म पर बैठकर किसी से फोन पर बात कर रहे उत्तर मध्य रेलवे के कैरेज एंड वैगन विभाग में कार्यरत मैकेनिकल हेल्पर अमित कुमार पटेल पर हमला कर दिया। उसने अमित के सिर पर रॉड से ताबड़तोड़ वार किए जिससे अमित लहूलुहान होकर वहीं गिर पड़े। कुछ देर बाद उनकी मौत हो गई। मौके पर मौजूद आरपीएफ जवान माधव सिंह ने हमलावर को रोकने की कोशिश की लेकिन उसने उन पर भी हमला कर दिया।

सिर पर गंभीर चोट लगने से माधव सिंह घायल हो गए। वारदात के बाद प्लेटफॉर्म पर अफरातफरी मच गई। यात्री चीखते-चिल्लाते हुए इधर-उधर भागने लगे। इसी बीच हमलावर युवक प्लेटफॉर्म पर आ रही पूर्वा एक्सप्रेस के सामने कूद गया। ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
सूचना पर जीआरपी और आरपीएफ अधिकारी मौके पर पहुंचे। गंभीर रूप से घायल अमित कुमार को अस्पताल पहुंचाया गया लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वहीं घायल आरपीएफ जवान माधव सिंह को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज जारी है।
अब तक जो घटनाक्रम सामने आया है उसके अनुसार मानसिक रूप से विक्षिप्त युवक ने रॉड से हमला कर रेलकर्मी और आरपीएफ जवान को घायल कर दिया। गंभीर चोट लगने से रेलकर्मी की मौत हो गई जबकि जवान अस्पताल में भर्ती है। हमलावर युवक ने इसके बाद ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। उसकी शिनाख्त की कोशिश की जा रही है। - प्रशांत वर्मा, एसपी जीआरपी
मूलरूप से वाराणसी के रहने वाले थे अमित
मृत रेलकर्मी अमित कुमार पटेल मूलरूप से वाराणसी के करसना, हरिहरपुर (बछांव) के रहने वाले थे। वह तीन बहनों में इकलौते भाई थे। वह 2019 से प्रयागराज मंडल में हेल्पर के पद पर कार्यरत थे और सलोरी मोहल्ले में किराये पर रहते थे।