{"_id":"8-44405","slug":"Allahabad-44405-8","type":"story","status":"publish","title_hn":"उधार लेकर दी जमानत राशि","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
उधार लेकर दी जमानत राशि
Allahabad
Updated Fri, 18 Apr 2014 05:30 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
इलाहाबाद। चल और अचल संपत्ति के नाम पर कुल जमा दस हजार और जमानत राशि भरनी पड़ी साढ़े बारह हजार रुपये। इलाहाबाद संसदीय सीट से बुधवार को नामांकन दाखिल करने वाले एक प्रत्याशी का शपथपत्र यही साबित कर रहा है। तय है कि ऐसे में प्रत्याशी को किसी दूसरे से ही आर्थिक सहयोग लेना पड़ा होगा। बुधवार को कुल पांच प्रत्याशियों ने पर्चा दाखिल किया और पांचों ने उस कॉलम को खाली छोड़ दिया, जिसमें सोशल एकाउंट नंबर की जानकारी देनी पड़ती है।
इलाहाबाद संसदीय क्षेत्र से बुधवार को नामांकन करने वाले 48 वर्षीय खाईं करछना निवासी निर्दल प्रत्याशी रामलाल ने अपने शपथपत्र में कुल दस हजार रुपये की संपत्ति दिखाई है। शपथपत्र में शैक्षिक योग्यता वाला कॉलम भी खाली छोड़ रखा है। मकान के नाम पर खपरैल वाला एक कच्चा कमरा बताया है। पांच सौ रुपये बैंक से उधार ले रखे हैं। अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग के प्रत्याशी के लिए जमानत राशि 12500 रुपये निर्धारित की गई है जबकि अन्य प्रत्याशियों को जमानत राशि के रूप में 25 हजार रुपये जमा करने हैं। रामलाल ने 12500 रुपये जमानत राशि जमा की, जो उनकी कुल संपत्ति से ढाई हजार रुपये अधिक है। नगद के रूप में रामलाल के पास एक हजार और उनकी पत्नी के पास सौ रुपये हैं। इसी सीट से पर्चा दाखिल करने वाले और पेशे से मजदूर 51 वर्षीय परमानंद ने अपनी कुल संपत्ति 56 हजार रुपये दर्शाई है। कक्षा पांच उत्तीर्ण परमानंद के पास भी मोबाइल है, पर सोशल एकाउंट नहीं। इलाहाबाद से ही बुधवार को नामांकन करने वाले वाहिद अली उर्फ वाजिद अली के पास कुल तीन लाख 17 हजार 224 रुपये की संपत्ति है और इसमें एक लाख रुपये उनके पास नगद है। उनके शपथपत्र में शिक्षा के कॉलम के आगे ‘दीनी शिक्षा’ लिखा हुआ है। इलाहाबाद से बुधवार को पर्चा दाखिल करने वाले चौथे प्रत्याशी रामजी उर्फ रामबाबू यादव के पास तकरीबन दो करोड़ 75 लाख रुपये की संपत्ति है। मटियारा अलोपीबाग के रहने वाले 42 वर्षीय रामजी के पास एक लाख 25 हजार रुपये की नगदी है। बैंक में मात्र 1700 रुपये जमा हैं। वाहन के नाम पर सिर्फ मोटरसाइकिल है। शपथपत्र के शैक्षिक योग्यता वाले कॉलम में ‘शिक्षित’ लिखा है। फूलपुर क्षेत्र से बुधवार को एकमात्र नामांकन करने वाले रूपनाथ के पास 32 हजार रुपये कैश है और यही उनकी कुल जमापूंजी है। रूपनाथ ने जमानत राशि के रूप में 25 हजार रुपये जमा किए। अगर जमानत राशि उन्होंने अपनी जमापूंजी से जमा की है तो चुनाव लड़ने के लिए अब उनके पास सिर्फ सात हजार रुपये बचे हैं।
Trending Videos
इलाहाबाद संसदीय क्षेत्र से बुधवार को नामांकन करने वाले 48 वर्षीय खाईं करछना निवासी निर्दल प्रत्याशी रामलाल ने अपने शपथपत्र में कुल दस हजार रुपये की संपत्ति दिखाई है। शपथपत्र में शैक्षिक योग्यता वाला कॉलम भी खाली छोड़ रखा है। मकान के नाम पर खपरैल वाला एक कच्चा कमरा बताया है। पांच सौ रुपये बैंक से उधार ले रखे हैं। अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग के प्रत्याशी के लिए जमानत राशि 12500 रुपये निर्धारित की गई है जबकि अन्य प्रत्याशियों को जमानत राशि के रूप में 25 हजार रुपये जमा करने हैं। रामलाल ने 12500 रुपये जमानत राशि जमा की, जो उनकी कुल संपत्ति से ढाई हजार रुपये अधिक है। नगद के रूप में रामलाल के पास एक हजार और उनकी पत्नी के पास सौ रुपये हैं। इसी सीट से पर्चा दाखिल करने वाले और पेशे से मजदूर 51 वर्षीय परमानंद ने अपनी कुल संपत्ति 56 हजार रुपये दर्शाई है। कक्षा पांच उत्तीर्ण परमानंद के पास भी मोबाइल है, पर सोशल एकाउंट नहीं। इलाहाबाद से ही बुधवार को नामांकन करने वाले वाहिद अली उर्फ वाजिद अली के पास कुल तीन लाख 17 हजार 224 रुपये की संपत्ति है और इसमें एक लाख रुपये उनके पास नगद है। उनके शपथपत्र में शिक्षा के कॉलम के आगे ‘दीनी शिक्षा’ लिखा हुआ है। इलाहाबाद से बुधवार को पर्चा दाखिल करने वाले चौथे प्रत्याशी रामजी उर्फ रामबाबू यादव के पास तकरीबन दो करोड़ 75 लाख रुपये की संपत्ति है। मटियारा अलोपीबाग के रहने वाले 42 वर्षीय रामजी के पास एक लाख 25 हजार रुपये की नगदी है। बैंक में मात्र 1700 रुपये जमा हैं। वाहन के नाम पर सिर्फ मोटरसाइकिल है। शपथपत्र के शैक्षिक योग्यता वाले कॉलम में ‘शिक्षित’ लिखा है। फूलपुर क्षेत्र से बुधवार को एकमात्र नामांकन करने वाले रूपनाथ के पास 32 हजार रुपये कैश है और यही उनकी कुल जमापूंजी है। रूपनाथ ने जमानत राशि के रूप में 25 हजार रुपये जमा किए। अगर जमानत राशि उन्होंने अपनी जमापूंजी से जमा की है तो चुनाव लड़ने के लिए अब उनके पास सिर्फ सात हजार रुपये बचे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन