{"_id":"68d52ff14283e026930f2d78","slug":"a-case-of-rape-has-been-registered-against-a-suspended-inspector-causing-panic-in-the-police-department-due-2025-09-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Prayagraj : निलंबित दरोगा के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज, एसीपी की कार्रवाई से पुलिस महकमे में मची खलबली","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Prayagraj : निलंबित दरोगा के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज, एसीपी की कार्रवाई से पुलिस महकमे में मची खलबली
अमर उजाला नेटवर्क, प्रयागराज
Published by: विनोद सिंह
Updated Thu, 25 Sep 2025 05:35 PM IST
सार
कोहड़ौर थाने में तैनात निलंबित दरोगा सुजीत कुमार यादव के खिलाफ महिला थाने में शादी का झांसा देकर दुष्कर्म, ब्लैकमेलिंग और धमकाने का मुकदमा दर्ज किया गया है।
विज्ञापन
up police
- फोटो : istock
विज्ञापन
विस्तार
कोहड़ौर थाने में तैनात निलंबित दरोगा सुजीत कुमार यादव के खिलाफ महिला थाने में शादी का झांसा देकर दुष्कर्म, ब्लैकमेलिंग और धमकाने का मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपी दरोगा के फरार होने के बाद अब उस पर इनाम घोषित करने की कवायद तेज हो गई है। उसकी तलाश में नगर कोतवाली और कोहड़ौर पुलिस को लगाया गया है।
Trending Videos
2023 बैच के उपनिरीक्षक गाजीपुर निवासी सुजीत कुमार यादव एक साल से अधिक समय से कोहंड़ौर थाने में तैनात हैं। सोमवार की शाम झांसी से आई एक युवती ने बताया कि सुजीत यादव का उससे कई साल से प्रेम संबंध चल रहा था। दोनों पढ़ाई के दौरान साथ रहे। दोनों की दोस्ती फेसबुक व इंस्टाग्राम से हुई थी। शादी का वादा कर आरोपी ने संबंध भी बनाए। उसे कोहड़ौर थाना क्षेत्र में भी किराए के मकान में रखा। अब वह शादी से इन्कार कर रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
युवती की शिकायत पर जांच के बाद एसपी दीपक भूकर ने दरोगा सुजीत यादव को निलंबित कर दिया। कोहड़ौर से पुलिस लाइन में दरोगा ने आमद भी कराई लेकिन दूसरे दिन गैरहाजिर हो गया। युवती की शिकायत पर महिला थाने में मंगलवार की रात पुलिस मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश में जुट गई है। सूत्रों के अनुसार फरार निलंबित दरोगा पर अब इनामी की तैयारी है। जल्द ही उस पर 25 हजार का इनाम घोषित हो सकता है।
आरआई ने लिखाई रपट
पुलिस लाइन की परेड से गायब दरोगा सुजीत यादव के खिलाफ प्रतिसार निरीक्षक ने रपट लिखाई है। आरआई का कहना है कि आमद कराने के बाद दरोगा परेड में शामिल नहीं हो रहा था। जिसके चलते जीडी में रपट दर्ज कराई गई है।
युवती की शिकायत पर निलंबित दरोगा के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। उसकी तलाश में पुलिस टीम लगाई गई है। - प्रशांत राज हुड्डा, सीओ सिटी