08:55 PM, 21-Sep-2021
पुलिस को मिला वीडियो, खुल सकते हैं कई राज
महंत नरेंद्र गिरि के मौत मामले में पुलिस को मोबाइल की कॉल डिटेल रिपोर्ट (सीडीआर) से अहम सुराग मिले हैंं। महंत नरेंद्र गिरि की मौत से पहले छह से 10 घंटे के बीच जिन-जिन लोगों से बात हुई है उन सभी के नंबर निकाल कर पुलिस उनसे पूछताछ करेगी। सूत्र बताते हैं कि पुलिस को वीडियो भी हाथ लगा है, जिसकी जांच की जा रही है। महंत नरेंद्र गिरी की मौत को उनके शिष्य आनंद गिरी से चल रहे विवाद से भी जोड़कर देखा जा रहा है। आनंद गिरि का असली नाम अशोक है। राजस्थान का भीलवाड़ा उनका गृह जनपद है। आनंद गिरि के पिता किसान हैं और यह चार भाइयों में सबसे छोटे हैं।
08:24 PM, 21-Sep-2021
महंत नरेंद्र गिरि के गनर को एसआईटी ने पूछताछ के लिए बुलाया
नरेंद्र गिरि मौत मामले की जांच कर रही प्रयागराज पुलिस ने महंत के सरकारी गनर अजय सिंह को पूछताछ के लिए बुलाया है। गनर अजय सिंह महंत नरेंद्र गिरि का बेहद करीबी था जिसके चलते उससे कई जानकारी मिल सकती है।
07:48 PM, 21-Sep-2021
आद्या प्रसाद तिवारी गिरफ्तार
महंत नरेंद्र गिरि की मौत मामले में जांच के लिए गठित एसआईटी ने आद्या प्रसाद तिवारी को गिरफ्तार कर लिया है।
07:22 PM, 21-Sep-2021
सुसाइड नोट में बलवीर गिरि को सौंपी मठ और मंदिर की व्यवस्था
महंत नरेंद्र गिरि ने अपने सुसाइड नोट में बलवीर गिरि को मठ और मंदिर की व्यवस्था देखने को कहा है। उन्होंने लिखा है, प्रिय बलवीर गिरि मठ, मंदिर की व्यवस्था का प्रयास करना, जिस तरह से मैंने किया। इसी तरह से करना। नितेश गिरी एवं मणि सभी महात्मा बलवीर गिरि का सहयोग करना। परमपूज्य महंत हरिगोविंद गिरि एवं सभी से निवेदन है कि मढ़ी का महंत बलवीर गिरि को बनाना। महंत रविंद्र पुरी जी (सजावट मढ़ी) आपने हमेशा साथ दिया। मेरे मरने के बाद बलवीर गिरि का ध्यान दीजिएगा। सभी को ओम नमो नारायण।
06:16 PM, 21-Sep-2021
13 सितंबर को करने वाले थे सुसाइड
महंत नरेंद्र गिरि का जो सुसाइड नोट मीडिया के पास है उसमें ये भी लिखा है कि वह 13 सितंबर को भी आत्महत्या करने जा रहे थे लेकिन हिम्मत नहीं कर पाए। आज (20 सितंबर) जब हरिद्वार से सूचना मिली कि आनंद गिरी कंप्यूटर के माध्यम से किसी महिला या लड़की की फोटो को उनकी फोटो के साथ लगाकर उसे वायरल करने वाला है तो वह बेहद आहत हो गए।
महंत नरेंद्र गिरि का पूरा सुसाइड नोट पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
06:08 PM, 21-Sep-2021
मेरी हत्या के जिम्मेदार लोगों पर कानूनी कार्रवाई हो- नरेंद्र गिरि
महंत नरेंद्र गिरि ने अपने आखिरी खत में लिखा है कि उनकी मौत की जिम्मेदारी आनंद गिरि, आद्या तिवारी और संदीप तिवारी की है। पुलिस अधिकारियों से मैं अनुरोध करता हूं कि इन पर एक्शन लिया जाए। मेरी हत्या के जिम्मेदार उपरोक्त लोगों पर कानूनी कार्रवाई की जाए। ताकि मेरी आत्मा को शांति मिले।
06:01 PM, 21-Sep-2021
सुसाइड नोट आया मीडिया के सामने
महंत नरेंद्र गिरि का सुसाइड नोट सामने आया है जिसमें उन्होंने आनंद गिरि पर बड़े आरोप लगाए हैं। नरेंद्र गिरि के सुसाइड नोट में लिखा है कि आनंद गिरि ने कंप्यूटर के माध्यम से एक लड़की के साथ मेरी फोटो जोड़ी है जिसे सोशल मीडिया पर वायरल करने वाला है। आनंद गिरि ने लिखा, इससे मेरे चरित्र के ऊपर भी तमाम सवाल होते हैं उससे मैं काफी आहत हूं। उन्होंने ये भी लिखा कि, आनंद गिरि द्वारा मेरे ऊपर और मठ के ऊपर जो भी आरोप लगाए गए उससे मैं काफी आहत हुआ।
05:29 PM, 21-Sep-2021
जरूरत पड़ी तो होगी सीबीआई जांच: केशव प्रसाद मौर्य
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि को श्रद्धांजलि देने के बाद मीडिया से बातचीत में कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो सीबीआई जांच इस मामले में कराई जाएगी। केशव ने कहा कि, पुलिस को जो सुसाइड नोट मिला है उसने जिन लोगों के भी नाम लिखे हैं उन सभी को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन सभी से पूछताछ चल रही है। डिप्टी सीएम ने कहां कि मैं कैसे समझाऊं अपने अंतर्मन को। चंद घंटों पहले ही जिन हाथों में पूज्य महाराज जी के कर कमलों से प्रसाद ग्रहण किया था उन्हीं हाथों से उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
05:09 PM, 21-Sep-2021
यूपी कैबिनेट मंत्री और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे
महंत नरेंद्र गिरि के अंतिम दर्शन के लिए उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह भी पहुंचे और श्रद्धांजलि दी।
04:17 PM, 21-Sep-2021
महंत नरेंद्र गिरि महाराज के निधन से मुस्लिम समुदाय दुखी
महंत नरेंद्र गिरि महाराज के आकस्मिक निधन पर अल्पसंख्यक समुदाय ने भी दुख प्रकट किया। बहादुरगंज में नरेंद्र गिरि महाराज को श्रद्धांजलि देते हुए उनके चित्र पर माल्यार्पण किया गया। कांग्रेस नेता इरशाद उल्ला ने दुख प्रकट करते हुए कहा कि, उनकी मृत्यु से आध्यात्मिक जगत को गहरी ठेस पहुंची है। उनकी पूर्ति असंभव है। श्रद्धांजलि व माला अर्पित करने वालों में मुख्य रूप से कांग्रेस सेवा दल के पूर्व नगर अध्यक्ष लालबाबू साहू, मोहम्मद रऊफ, आफताब अहमद, मोहम्मद सलीम, मोहम्मद आमिर, फहद खान, मोहम्मद अमान, मोहम्मद अमन, ननकू सरदार, राजू जायसवाल आदि लोग उपस्थित रहे।