{"_id":"696de50766f1e90f1500a907","slug":"shankaracharya-swami-avimukteshwaranand-demanded-a-written-apology-from-the-police-administration-2026-01-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Magh Mela 2026: शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद बोले- स्नान करने पालकी से ही जाएंगे, वरना नहीं उठेंगे","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Magh Mela 2026: शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद बोले- स्नान करने पालकी से ही जाएंगे, वरना नहीं उठेंगे
अमर उजाला नेटवर्क, प्रयागराज
Published by: विजय पुंडीर
Updated Mon, 19 Jan 2026 01:32 PM IST
विज्ञापन
सार
शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने कहा कि वह धरने पर नहीं बैठे हैं। प्रशासन उन्हें जहां छोड़ गया था वह वहीं विराजमान है। वह स्नान करने पालकी से ही जाएंगे और प्रशासन जब तक लिखित रूप से माफी नहीं मांग लेता वह नहीं उठेंगे।
मौन व्रत के साथ अपने शिविर के सामने बैठे शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद महाराज एवं उनके शिष्य
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
माघ मेले में मौनी अमावस्या के दिन हुई घटना के बाद धरने पर बैठे शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने सोमवार को संवाददाताओं से कहा कि वह स्नान करने पालकी से ही जाएंगे और प्रशासन जब तक लिखित रूप से माफी नहीं मांग लेता वह नहीं उठेंगे।
Trending Videos
उन्होंने पुलिस पर साधु संतों को पीटे जाने का आरोप लगाते हुए इस पूरी घटना के लिए पुलिस आयुक्त जोगेंद्र कुमार, मंडलायुक्त सौम्या अग्रवाल, गृह सचिव मोहित गुप्ता और जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की फोटो दिखाते हुए उन्हें जिम्मेदार ठहराया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
शंकराचार्य ने सीओ विनीत सिंह की फोटो दिखाते हुए आरोप लगाया कि संगम नोज पर जिन साधु संतों को पुलिस ने हिरासत में दिया उन्हें विनीत सिंह ने पीट-पीट कर घायल किया। शंकराचार्य ने कहा कि वह धरने पर नहीं बैठे हैं। प्रशासन उन्हें जहां छोड़ गया था वह वहीं विराजमान है। स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने कहा कि माघ मेले में संगम स्नान के लिए चारों शंकराचार्य के लिए प्रोटोकॉल बनना चाहिए ताकि शंकराचार्य पालकी पर जाकर स्नान कर सकें।
शंकराचार्य का हठयोग, नहीं करूंगा शिविर में प्रवेश
पुलिस प्रशासन से नाराज शांकराचार्य अविमुक्तेश्र्वरानन्द का हठ जारी है। वह अपने शिविर के सामने सड़क के किनारे बैठे हैं। कहा कि जब तक अधिकारी सार्वजनिक रूप से माफी नही मांगेगे तब तक यहीं बैठे रहेंगे। उन्होंने कहा कि कल मेरी हत्या कि साजिश थी।
