{"_id":"696ceaaf5cb999ad23075ab9","slug":"magh-mela-for-the-first-time-nearly-five-crore-devotees-gathered-for-the-mauni-snan-time-stood-still-at-the-2026-01-18","type":"story","status":"publish","title_hn":"Magh Mela : पहली बार मौनी स्नान पर उमड़े करीब पांच करोड़ श्रद्धालु, संगम तट पर थम सा गया समय","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Magh Mela : पहली बार मौनी स्नान पर उमड़े करीब पांच करोड़ श्रद्धालु, संगम तट पर थम सा गया समय
अमर उजाला नेटवर्क, प्रयागराज
Published by: विनोद सिंह
Updated Sun, 18 Jan 2026 07:44 PM IST
विज्ञापन
सार
देश के सबसे बड़े धार्मिक और सांस्कृतिक समागम माघ मेले में मौनी अमावस्या के पावन स्नान पर्व पर आस्था का ऐसा विराट दृश्य देखने को मिला, जिसने अब तक के सभी रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए।
माघ मेले में मौनी अमावस्या पर संगम तट विहंगम दृश्य।
- फोटो : अमर उजाला।
विज्ञापन
विस्तार
देश के सबसे बड़े धार्मिक और सांस्कृतिक समागम माघ मेले में मौनी अमावस्या के पावन स्नान पर्व पर आस्था का ऐसा विराट दृश्य देखने को मिला, जिसने अब तक के सभी रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए। रविवार को संगम की रेती पर श्रद्धालुओं का ऐसा जनसैलाब उमड़ा कि न कोई ओर दिखी, न कोई छोर। मानो समय ठहर गया हो।
Trending Videos
माघ मेले के तीसरे प्रमुख स्नान पर्व पर त्रिवेणी तट पर भक्ति और विश्वास की लहरें पूरे वेग से उमड़ पड़ीं। पहली बार माघ मेले में मौनी अमावस्या के अवसर पर करीब पांच करोड़ श्रद्धालुओं ने संगम में आस्था की डुबकी लगाई।
विज्ञापन
विज्ञापन
एक दिन पहले ही एक करोड़ से अधिक लोगों ने स्नान कर लिया। यह दृश्य अभूतपूर्व और अविस्मरणीय रहा। श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने जल, थल और नभ से कड़ी निगरानी रखी। झूंसी, अरैल और संगम क्षेत्र के सभी घाटों पर सुव्यवस्थित ढंग से स्नान संपन्न कराया गया। सभी अनुमान और आकलन धरे रह गए, जब आस्था और विश्वास का सैलाब संगम तट पर उमड़ पड़ा।
देश के कोने-कोने से आए श्रद्धालु सनातन संस्कृति में रमे नजर आए। कहीं भजन-कीर्तन, कहीं मंत्रोच्चार, तो कहीं मौन साधना हर ओर आस्था के विविध रंग दिखाई दिए। जिधर नजर गई, उधर ही भक्ति की गंगा प्रवाहित होती दिखी। श्री राधा आध्यात्मिक सत्संग समिति की अध्यक्ष डा. राधाचार्या का कहना है कि मौनी अमावस्या 2026 का यह स्नान पर्व न सिर्फ माघ मेले के इतिहास में स्वर्णाक्षरों में दर्ज हो गया, बल्कि यह सिद्ध कर गया कि आस्था की शक्ति के आगे हर सीमा बौनी पड़ जाती है।
मौनी अमावस्या व प्रमुख स्नान पर्वों पर श्रद्धालुओं की संख्या (रिकॉर्ड आंकड़े )
27 जनवरी 2017 (माघ मेला) दो करोड़
16 जनवरी 2018 (माघ मेला) दो करोड़
4 फरवरी 2019 (अर्धकुंभ) 5 करोड़
24 जनवरी 2020 (माघ मेला) 1 करोड़
11 फरवरी 2021 (माघ मेला) 30 लाख
1 फरवरी 2022 (माघ मेला) 1 करोड़ 47 लाख
21 जनवरी 2023 (माघ मेला) 2 करोड़ 9 लाख
9 फरवरी 2024 (माघ मेला) 2 करोड़ 18 लाख
28 जनवरी 2025 (महाकुंभ) 10 करोड़
18 जनवरी 2026 (मौनी अमावस्या) करीब 5 करोड़
