Meerut: दिन निकलते ही हादसा, बहादुरपुर मार्ग पर बाइकों की भिड़ंत, महिला की दर्दनाक मौत
Meerut Accident News: परतापुर थाना क्षेत्र के बहादुरपुर मार्ग पर दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत में एक महिला की मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
विस्तार
मेरठ के परतापुर थाना क्षेत्र के बहादुरपुर मार्ग पर रविवार शाम दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत में एक महिला की मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे में मनोहर कुमार और उनकी पत्नी शशि गंभीर रूप से घायल हो गए थे।
सुभारती अस्पताल में महिला ने तोड़ा दम
घायलों को उपचार के लिए सुभारती अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां 35 वर्षीय शशि की उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
यह भी पढ़ें: West UP Weather Update: 35 दिन बाद खिली चटक धूप, सर्दी से मिली राहत, इस तारीख से फिर बिगड़ सकता है मौसम
दादी की मौत के बाद लौट रहे थे घर
अंजलि गांव निवासी मनोहर कुमार दिल्ली रोड स्थित महिंद्रा शोरूम में कार्यरत हैं। रविवार सुबह उनकी पत्नी शशि की दादी का निधन हो गया था। इसके चलते दंपती खरखौदा थाना क्षेत्र के उलधन गांव गए थे। देर शाम वापस लौटते समय बहादुरपुर मार्ग पर उनकी स्प्लेंडर बाइक सामने से आ रही एक अन्य बाइक से टकरा गई।
आमने-सामने की भिड़ंत में तीन घायल
आमने-सामने की इस भिड़ंत में मनोहर और शशि के अलावा दूसरी बाइक पर सवार हरिओम निवासी सोरखा भी गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को अस्पताल भिजवाया।
पुलिस कर रही जांच
परतापुर पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
