Akshaya Tritiya 2025 : अक्षय तृतीया को लेकर बाजार में उत्साह, कम भार वाले आभूषण की बढ़ी डिमांड
सोना भले ही अपने अब तक के उच्चतम रेट पर पहुंच गया हो लेकिन अक्षय तृतीया के मौके पर बाजार में खासा उत्साह देखा जा रहा है। तमाम ज्वैलर्स के यहां लोगों ने अक्षय तृतीया के मौके पर सोने और हीरे के आभूषण की बुकिंग भी करवा दी है। बाजार में कम वजन वाले आभूषणों की मांग बढ़ गई है। इस बीच शहर के तमाम सराफा कारोबारियों ने अक्षय तृतीया के मौके पर ग्राहकों को आकर्षक ऑफर भी दिए हैं। अक्षय तृतीया के मौके पर सोना खरीदना शुभ माना जाता है। इसका बाजार में असर भी दिखने लगा है।
सोना एवं चांदी के बढ़ते दाम के बावजूद अक्षय तृतीया के मौके पर कम वजन वाले आभूषणों की मांग बढ़ी है। इसकी मुख्य वजह सोने की कीमतों में हुई वृद्धि है। इन दिनों सहालग भी चल रहा है, जबकि 30 अप्रैल को अक्षय तृतीय का पर्व है। इस वजह से लोग कम कीमत वाले आभूषणों को ही पसंद कर रहे हैं, ताकि वह अपने बजट के भीतर रह सकें। शहर के तमाम नामी ज्वैलरी शोरूम ने कम वजन के आभूषण की कई डिजाइन तैयार की है। इस अवसर पर लोग 4-5 ग्राम के नेकलेस सेट, 3-4 ग्राम के मंगलसूत्र, 1-1.5 ग्राम की अंगूठी और 3 ग्राम की चेन जैसे आभूषणों को पसंद कर रहे हैं।
पर्व के चलते कुछ लोगों ने गोल्ड रेट को कराया लॉक
इस पर्व के मौके पर बाजार में हल्के सोने और चांदी के आभूषण के साथ-साथ डायमंड के आभूषणों की मांग को देखते हुए लोग जहां पहले से गोल्ड रेट लॉक करा रहे हैं। कारोबारी दिनेश सिंह ने बताया कि अक्षय तृतीया के लिए कुछ लोगों ने गोल्ड का रेट लॉक भी कराया है।
मासिक किस्तों में एक निश्चित राशि जमा कर ज्वेलरी की बिक्री की भी बात कारोबारियों ने कही है। वहीं, दूसरी ओर सिविल लाइंस, चौक, कटरा, कोठापार्चा आदि बाजारों में स्थित ज्वैलरी शोरूमों में पर्व को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। गहनों की बनवाई पर तमाम ऑफर भी दिए जा रहे हैं। कुंदन, टेंपल एवं पोल्की ज्वैलरी की तमाम नई डिजाइन के आभूषण बाजार में मौजूद हैं। बुलियन और सिक्कों की मांग को देखते हुए कम भार वाले सिक्के भी बाजार में उपलब्ध हैं।
शोरूम में आभूषणों का बेहतरीन कलेक्शन उपलब्ध है। मेकिंग चार्ज पर 50 प्रतिशत की छूट दी जा ही है। इसके अलावा एक लाख की खरीद पर एक ग्राम वजन वाला सोने का सिक्का ग्राहकों को दिया जाएगा। - आयूष, फियोना डायमंड, सुभाष चौराहा।
सोने के आभूषण की बनवाई नौ प्रतिशत से शुरू है। 20 प्रतिशत तक छूट डायमंड वैल्यू पर दी जा रही है। सौ फीसदी वैल्यू पुराने सोने के आभूषणों के एक्सचेंज पर दी जा रही है। इसके अलावा कई अन्य अच्छे आफर ग्राहकों को दिए जा रहे हैं। - रजत चड्ढा, चड्ढा ज्वैलर्स, एमजी मार्ग।
बाजार में हल्के सोने और चांदी के आभूषण के साथ-साथ डायमंड के आभूषणों की मांग देखी जा रही है। डायमंड के ब्रेसलेट, लाइट वेट सेट, कुंदन, पोलकी आदि डिजाइनर गहनों का चलन बढ़ा है। मंगलवार के मुकाबले बुधवार को चार हजार प्रति दस ग्राम से अधिक की गिरावट सोने पर आई। - नीरज मेहरोत्रा, मनमोहन ज्वैल्स, सरदार पटेल मार्ग।
सोने की कीमत बढ़ने के बाद हल्की ज्वैलरी के गहनों की डिमांड बढ़ी है। अक्षय तृतीया के मौके पर मेकिंग चार्ज में आकर्षक छूट दी जा रही है। थ्री डी फारमिंग, पेपर कास्टिंग आदि डिजाइनों के गहने लोग पसंद कर रहे हैं। - हर्ष, सुनहरी सुमन, सिविल लाइंस।
0 फाइनेंसियल एडवाइजर डा. पवन जायसवाल बताते हैं कि जब भी दुनिया पर कोई मुसीबत आती है, सोने की कीमत में तेजी आई है। अमेरिका और चीन, रूस और पश्चिमी देशों के बीच झगड़े चल रहे हैं। दुनिया में डर का माहौल होता है, तो लोग सोना खरीदते हैं। सोने को एक सुरक्षित निवेश भी माना गया है। डिमांड बढ़ने से सोने की कीमत में तेजी आई है। इसके अलावा अमेरिका, चीन, जर्मनी और जापान जैसे बड़े देशों की अर्थव्यवस्था सुस्त पड़ रही है। इससे दुनिया में मंदी की आशंका है। मंदी से बिजनेस प्रभावित होगा इसलिए लोग सोना खरीद रहे हैं ताकि उनका पैसा सुरक्षित रहे। उधर टैरिफ वार भी सोने की बढ़ती कीमत के प्रमुख कारणों में से एक है।