{"_id":"68d7dcacb9f544f22b049201","slug":"allahabad-university-18-students-of-pcb-hostel-involved-in-ragging-suspended-parents-called-2025-09-27","type":"story","status":"publish","title_hn":"Allahabad University : रैगिंग में शामिल पीसीबी छात्रावास के 18 छात्र से निलंबित, बुलाए गए अभिभावक","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Allahabad University : रैगिंग में शामिल पीसीबी छात्रावास के 18 छात्र से निलंबित, बुलाए गए अभिभावक
अमर उजाला नेटवर्क, प्रयागराज
Published by: विनोद सिंह
Updated Sat, 27 Sep 2025 06:16 PM IST
सार
रैगिंग के आरोपी पीसीबी छात्रावास के 18 छात्रों को इलाहाबाद विश्वविद्यालय से निलंबित कर दिया गया है। साथ ही कारण बताओ नोटिस भी जारी किया गया है।
विज्ञापन
इलाहाबाद विश्वविद्यालय।
- फोटो : अमर उजाला।
विज्ञापन
विस्तार
रैगिंग के आरोपी पीसीबी छात्रावास के 18 छात्रों को इलाहाबाद विश्वविद्यालय से निलंबित कर दिया गया है। साथ ही कारण बताओ नोटिस भी जारी किया गया है। अब 16 अक्तूबर को दिन में तीन से चार बजे के बीच अभिभावकों के साथ कुलानुशासक कार्यालय में जांच कमेटी के समक्ष छात्रों को उपस्थित होने के लिए कहा गया है।
Trending Videos
एंटी रैगिंग पोर्टल पर शिकायत के बाद विश्वविद्यालय की प्रॉक्टोरियल टीम ने पुलिस फोर्स के साथ 19 सितंबर की रात में छात्रावास पर दबिश दी थी। उस दौरान छात्रावास में रैगिंग की गतिविधियां पाई गईं थीं। इसके अगले दिन ही चार छात्रों को छात्रावास से निष्कासित कर दिया गया था। दो के खिलाफ एफआईआर भी लिखाई गई थी। साथ ही पूरे मामले की जांच के लिए कमेटी बनाई गई थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
व्हाट्सअप चैट और छात्रों से पूछताछ के बाद जांच कमेटी ने 18 छात्रों को चिह्नित किया है। इन पर रैगिंग में शामिल होने या इस अपराध को छिपाने का आरोप है। कुलानुशासक प्रोफेसर राकेश सिंह ने बताया कि इनके खिलाफ एंटी रैगिंग एक्ट एवं विश्वविद्यालय की छात्र अनुशासन संहिता के तहत कार्रवाई की संस्तुति की गई है। इस क्रम में इन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के साथ कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।
उन्होंने बताया कि सभी निलंबित छात्रों से जवाब मांगा गया है। उन्हें अभिभावकों के साथ 16 अक्तूबर को जांच समिति के सामने उपस्थित होने के लिए कहा गया है। अब जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। निलंबित किए गए छात्रों में अभिषेक वर्मा, हर्ष दुबे, आयुष कुमार, धनराज सिंह, उज्जवल सिंह, उत्कर्ष कौशिश, दीप प्रकाश, आयुष कुमार, गगन सोनी, शक्ति स्वरूप सिंह, अमरेश कुमार, अमरनाथ, शशांक वर्मा, आयुष कुमार, विपिन सोनी, अजय, सूर्यांश सिंह एवं जय किशन शामिल हैं।