{"_id":"68c3e1c2b49cbb65f5057211","slug":"allahabad-university-four-year-undergraduate-course-started-under-the-new-education-policy-2025-09-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Allahabad University : नई शिक्षा नीति के तहत चार वर्षीय स्नातक पाठ्यक्रम शुरू, वैल्यू एडेड कोर्स की फीस घटाई","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Allahabad University : नई शिक्षा नीति के तहत चार वर्षीय स्नातक पाठ्यक्रम शुरू, वैल्यू एडेड कोर्स की फीस घटाई
अमर उजाला नेटवर्क, प्रयागराज
Published by: विनोद सिंह
Updated Fri, 12 Sep 2025 02:32 PM IST
सार
इलाहाबाद विश्वविद्यालय (इविवि) और संघटक महाविद्यालयों में सत्र 2025-26 से नई शिक्षा नीति के तहत चार वर्षीय स्नातक पाठ्यक्रम शुरू कर दिया गया है। इसके साथ ही विद्यार्थियों को वैल्यू एडेड कोर्स भी लेने होंगे, इनके लिए अतिरिक्त फीस देनी होगी।
विज्ञापन
इलाहाबाद विश्वविद्यालय, (AU)
- फोटो : X(@UoA_Official)
विज्ञापन
विस्तार
इलाहाबाद विश्वविद्यालय (इविवि) और संघटक महाविद्यालयों में सत्र 2025-26 से नई शिक्षा नीति के तहत चार वर्षीय स्नातक पाठ्यक्रम शुरू कर दिया गया है। इसके साथ ही विद्यार्थियों को वैल्यू एडेड कोर्स भी लेने होंगे, इनके लिए अतिरिक्त फीस देनी होगी। ऐसे में विद्यार्थियों पर अतिरिक्त आर्थिक बोझ को कम करने के लिए संघटक कॉलेजों ने वैल्यू एडेड पाठ्यक्रमों के लिए निर्धारित फीस घटा दी है।
Trending Videos
इविवि ने नई शिक्षा नीति के तहत कौशल विकास के लिए 192 वैल्यू एडेड पाठ्यक्रम शुरू किए हैं। कुछ पाठ्यक्रम निशुल्क हैं जबकि ज्यादातर पाठ्यक्रमों की फीस 500 से 2000 रुपये निर्धारित की गई है। इविवि की एकेडेमिक कौंसिल और कार्य परिषद इन पाठ्यक्रमों के संचालन पर मुहर भी लगा चुकी है। इविवि को तो स्नातक प्रथम वर्ष के लिए पर्याप्त विद्यार्थी मिल गए हैं लेकिन वैल्यू एडेड कोर्स के अतिरिक्त शुल्क के कारण कॉलेजों में स्नातक की काफी सीटें खाली हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
वैल्यू एडेड कोर्स की अतिरिक्त फीस के कारण छात्र-छात्राएं दूसरे कॉलेजों में प्रवेश ले रहे हैं क्योंकि आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों के लिए सामान्य फीस भरना मुश्किल हो जाता है तो वैल्यू एडेड कोर्स के लिए अतिरिक्त फीस कहां से जमा करेंगे। इन पहलुओं पर विचार-विमर्श के बाद इलाहाबाद डिग्री कॉलेज, ईश्वर शरण डिग्री कॉलेज, सीएमपी डिग्री कॉलेज, एसएस खन्ना गर्ल्स डिग्री कॉलेज समेत अन्य कॉलेजों ने वैल्यूड एडेड कोर्स के लिए 500 से 1000 रुपये शुल्क लेने का निर्णय लिया है।
इविवि के ज्यादातर संघटक कॉलेजों में बीए की 25 से 50 फीसदी तक सीटें खाली हैं। वैल्यू एडेड पाठ्यक्रमों की फीस घटने के बाद प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों की संख्या बढ़ने की उम्मीद है।
इविवि प्रशासन की ओर से कॉलेजों से कहा गया है कि वे चाहें तो इविवि की ओर से तैयार वैल्यू एडेड पाठ्यक्रम भी अपने यहां लागू कर सकते हैं और कॉलेज अपने स्तर से निर्धारित किए गए शुल्क में इन पाठ्यक्रमों को पढ़ा सकते हैं।
बीकॉम-बीएससी प्रवेश के लिए नया कटऑफ जारी
प्रयागराज। इविवि ने बीकॉम व बीएससी में प्रवेश के लिए नया कटऑफ जारी किया है। बीकॉम प्रवेश के लिए अनारक्षित का कटऑफ 402.75 से 403.98, ओबीसी का 348.49 से 351.65, ईडब्ल्यूएस का 358.32 से 359.77, एससी का 262.33 से 267.97 अंक, बीएसी बायो में अनारक्षित का 481, ईडब्ल्यूएस का 446.33, ओबीसी का 434.93, एसी का 398.53, एसटी का 300.79 अंक, बीएससी मैथ्स में ओबीसी 354 से 357, ईडब्ल्यूएस का 353 से 355, एसी का 290 से 293 अंक है।