{"_id":"61e67550a26c6d50bf2f8a3f","slug":"allahabad1642493264","type":"story","status":"publish","title_hn":"corona : इलाहाबाद विश्वविद्यालय में डिग्री, माइग्रेशन, प्रोविजनल सर्टिफिकेट जारी करने वाले काउंटर भी बंद","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
corona : इलाहाबाद विश्वविद्यालय में डिग्री, माइग्रेशन, प्रोविजनल सर्टिफिकेट जारी करने वाले काउंटर भी बंद
अमर उजाला नेटवर्क, प्रयागराज
Published by: अमर उजाला लोकल ब्यूरो
Updated Tue, 18 Jan 2022 06:31 PM IST
सार
छात्रों ने कुलपति और परीक्षा नियंत्रक से स्पेशल काउंटर खोले जाने की मांग की है। छात्रसंघ बहाली की मांग को लेकर इलाहाबाद विश्वविद्यालय में जारी आंदोलन के दौरान मंगलवार को छात्रों ने इस मुद्दे पर चर्चा की।
विज्ञापन
Allahabad University
विज्ञापन
विस्तार
इलाहाबाद विश्वविद्यालय में छात्र डिग्री, माइग्रेशन और प्रोविजनल सर्टिफिकेट के लिए भटक रहे हैं। तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के कारण इलाहाबाद विश्वविद्यालय 23 जनवरी तक बंद हो गया है। विश्वविद्यालय में वर्क फ्रॉम होम की व्यवस्था लागू कर दी गई है। सभी काउंटर बंद हैं।
Trending Videos
छात्रों ने कुलपति और परीक्षा नियंत्रक से स्पेशल काउंटर खोले जाने की मांग की है। छात्रसंघ बहाली की मांग को लेकर इलाहाबाद विश्वविद्यालय में जारी आंदोलन के दौरान मंगलवार को छात्रों ने इस मुद्दे पर चर्चा की। छात्र नेता अजय यादव सम्राट ने कहा कि छात्रों से संबंधित सभी रिकॉर्ड परीक्षा नियंत्रक कार्यालय में रखे हैं, लेकिन विश्व विद्यालय बंद होने के कारण परीक्षा नियंत्रक कार्यालय भी नहीं खुल रहा है और डिग्री, माइग्रेशन एवं प्रोविजनल सर्टिफिकेट जारी करने वाले काउंटर भी बंद हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
तमाम अभ्यर्थियों को माइग्रेशन और प्रोविजनल सर्टिफिकेट की जरूरत है। मौजूदा समय में कई भर्ती परीक्षाओं के परिणाम जारी किए जा रहे हैं। कई शिक्षण संस्थानों में प्रवेश की प्रक्रिया चल रही है। ऐसे में डिग्री, माइग्रेशन, प्रोविजनल सर्टिफिकेट न मिलने के कारण अभ्यर्थियों को समस्या का सामना करना पड़ रहा है।
छात्र अरविंद सिंह, नवनीत यादव, हरेंद्र यादव, अमित कुमार, आदित्य कुमार का कहना है कि अन्य विश्वविद्यालयों में जरूरी काम नहीं रुके रहे हैं, लेकिन इलाहाबाद विश्वविद्यालय में आवश्यक कार्य भी ठप हो गए हैं। वर्क फ्रॉम होम की व्यवस्था लागू होने का कोई फायदा नहीं, क्योंकि जब काउंटर ही नहीं खुलेंगे तो छात्रों को डिग्री, माइग्रेशन एवं प्रोविजनल सर्टिफिकेट कैसे मिलेंगे। छात्रों ने मांग की है किसके लिए स्पेशल काउंटर खोले जाएं।